धारदार हथियार से दोस्त ने की दोस्त की हत्या मामूली विवाद बना जघन्य हत्या का कारण

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले छोटा गोंदिया गोविंदपुर परिसर के जितेश चौक में गुरुवार 23 में की रात 11:30 बजे के दौरान मामूली आपसी विवाद के चलते एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की धारदार हथियार से जघन्य हत्या कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटा गोंदिया के जितेश चौक में 23 मई की रात 11:30 बजे के दौरान राहुल दिलीप बिसेन उम्र 22 वर्ष शास्त्री वार्ड छोटा गोंदिया निवासी वह प्रतीक उर्फ़ सोनू सुनील भोयर उम्र 23 वर्ष यह दोनों मित्र जितेश चौक में खड़े होकर चर्चा कर रहे थे।
इसी दौरान आपसी मामूली विवाद के चलते आरोपी प्रतीक भोयर द्वारा धारदार हथियार से राहुल बिसेन पर हमला कर दिया वह उसके छाती, पेट ,कंधे पर अनेक वार किया जिससे उसकी मौत हो गई।

इस घटना जानकारी गोंदिया पुलिस को मिलते ही उपविभाग्य पुलिस अधिकारी रोहिणी बनकर गोंदिया शहर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ कदम तथा महिला पुलिस निरीक्षक सुरलकर घटना स्थल पर पहुंचे वह मामले की जांच कर पंचनामा किया।

विवाद किस बात को लेकर हुआ यह समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया था तथा इस मामले में मृतक के पिता फरियादी दिलीप बिसेन शास्त्री वार्ड निवासी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Share Post: