12वीं की परीक्षा में असफल छात्र ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला की समाप्त

बुलंद गोंदिया। 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 21 मई को घोषित किए गए जिसमें अनेक विद्यार्थी सफल हुए तथा कुछ असफल हुए कभी-कभी असफलता विद्यार्थियों के लिए कठिन होती है किसी के चलते आमगांव तहसील के ननसरी निवासी छात्र 12वीं की परीक्षा में असफल होने पर ट्रेन के आगे खुद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली यह घटना 21 मई की शाम 7 बजे के दौरान घटित हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ननसरी निवासी 17 वर्षीय युवक मोहित चंद्र प्रकाश पटले यह आमगांव के आदर्श विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहा था तथा सेना में शामिल होने की तैयारी भी कर रहा था। मार्च -अप्रैल महीने में कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी जिसके परिणाम 21 मई को घोषित किए गए।
घोषित परिणाम में दो विषयों में फेल होने पर हताशा में एक घातक निर्णय लेते हुए आमगांव के महादेव पहाड़ी के समीप स्थित मुंबई हावड़ा रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

इस घटना की जानकारी मिलते ही ननसरी वह आमगांव तहसील में खलबली मच गई तथा उपरोक्त घटना की जानकारी आमगांव पुलिस को मिलते ही मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Share Post: