बाघिन का परिवार जलक्रीडा कर गर्मी से राहत लेते हुए, नागझिरा में पर्यटकों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

बुलंदगोंदिया। भीषण गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है जिसमें मनुष्य के साथ-साथ वन्य जीवों को भी इस गर्मी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी से बचने के लिए गोंदिया जिले के संरक्षित वन क्षेत्र नागझिरा में एक बाघिन अपने शावको के साथ जलक्रीड़ा कर गर्मी से राहत पा रही है जिसे देखने पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है वह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

 

गौरतलब है की गोंदिया जिले के संरक्षित वन क्षेत्र नवेगांव नागझिरा में भी अब बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जिससे जिले में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। गोंदिया भंडारा जिले का यह संरक्षित क्षेत्र अब पर्यटकों की पसंद में शामिल हो रहा है।

गोंदिया जिले में नागझिरा के पिटेझरी गेट के समीप टी – 4 बाघिन अपने चार शावको के साथ गर्मी में पेयजल के लिए बनाए गए पानी के टांके में जलक्रीड़ा करती हुई दिखाई दी जिसे एक पर्यटक ने अपने कमरे में कैद किया जो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन गया है।

Share Post: