तेज रफ्तार वाहन का कहर पुलिस वाहन, दुपहिया व बस को मारी टक्कर 1 की मौत, पुलिस निरीक्षक सहित 5 जख्मी

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के तिरोडा रिंग रोड पर रानी अवंती बाई चौक व रेलवे चौकी के बीच तेज रफ्तार वाहन काल बनकर टूट पड़ा वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्ण तरीके से चलते हुए मार्ग के किनारे खड़े पुलिस वाहन सहित दुपहिया वह बस को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई वह पुलिस वाहन में सवार लोकल क्राइम ब्रांच के निरीक्षक दिनेश लबदे पुलिस पुलिस वाहन चालक सहित अन्य चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वह इस घटना को अंजाम देने के पश्चात आयसर का वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

गौरतलब है की गोंदिया शहर में वाहन चालक द्वारा तेज गति वह रॉन्ग साइड से चलाते हुए मौत के सौदागर बन रहे हैं। इसी प्रकार की एक घटना बुधवार 22 मई की सुबह 11:00 बजे के दौरान घटित हुई है, शहर के गोंदिया तिरोड़ा मार्ग के रिंग रोड पर रानी अवंती बाई चौक व रेलवे चौकी के बीच एक तेज रफ्तार वाहन आयसर के चालक द्वारा लापरवाही पूर्ण तरीके से चलते हुए मार्ग के किनारे खड़े पुलिस वाहन क्रमांक एमएच 12 एस ओ 1006 को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें सवार लोकल क्राइम ब्रांच के निरीक्षक दिनेश लबडे वह वाहन चालक मुरली पांडे जख्मी हो गए इसके साथ ही एक दुपहिया वाहन को भी टक्कर मार दी जिसमें प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया की एक कंपनी में जॉब करने वाले चंद्रपुर जिला निवासी युवक साहिल कुडमेते की मौत हो गई वह अन्य तीन से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।


जिन्हें तत्काल शहर के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए दाखिल कराया गया तथा इस दुर्घटना के पश्चात वाहन चालक घटनास्थल पर अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी रामनगर पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर फरार वाहन चालक की तलाश शुरू की।

Share Post: