रामदेवरा व खाटू श्याम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का दल रवाना रामदेव बाबा दरबार पाल चौक गोंदिया के बापजी के सानिध्य में राजस्थान के विभिन्न तीर्थ क्षेत्रों का करेंगे दर्शन

बुलंद गोंदिया। राजस्थान के विभिन्न तीर्थ क्षेत्र जिसमें विशेष रूप से रूणिचा धाम रामदेवरा, खाटू श्याम के दर्शन के लिए गोंदिया से श्रद्धालुओं का दल रामदेव बाबा दरबार पाल चौक के बापजी के सानिध्य में रवाना हुआ इस यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन दल द्वारा किया जाएगा।
गौरतलब है कि श्रावण मास के पवित्र अवसर पर रामदेव बाबा दरबार पाल चौक द्वारा राजस्थान के विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन यात्रा का आयोजन बापजी महेश बंग जी के सानिध्य में आयोजित किया गया जिसमें गोंदिया, नागपुर, कामठी व डोंगरगढ़ के 56 श्रद्धालुओं का दल का समावेश है।
उपरोक्त यात्रा 22 जुलाई को गोंदिया व नागपुर से रवाना हुई इस यात्रा के दौरान राजस्थान के प्रमुख तीर्थ क्षेत्र जिसमें रामदेव बाबा रामदेवरा, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा खाटू श्याम, जीणमाता, शाकंभरी माता, रानी सती माता झुंझुनू, नवलगढ़ बाबा, सालासर बालाजी, करणी माता, ओसिया जी हरजी भाटी के दर्शन कर जोधपुर से 27 जुलाई को गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगे।
धार्मिक दर्शन यात्रा का आयोजन बापजी महेश बंग जी के सानिध्य व मार्गदर्शन में कामठी निवासी सुनील अग्रवाल वह उनके सहयोगी व परिवार द्वारा किया गया है उपरोक्त दर्शन यात्रा में गोंदिया से महेश जी बंग बापजी, नरेंद्र अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, माला अग्रवाल, बेला अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, डॉक्टर सोनवाने, बालमुकुंद अग्रवाल, कलश अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, प्रभुचंद डोहरे, छाया असाटी, अंगुरी असाटी, ममता असाटी, सुदामा असाटी ,शशि कुमार असाटी, हर्ष असाटी, राजकुमार अग्रवाल, रीना अग्रवाल, शकुंतला जोशी, विभोर अग्रवाल, राधाबाई अग्रवाल, मुकेश साहू, रमा साहू, संकेत वर्मा, दिशा वर्मा, कविता असाटी ,नवदीप अग्रवाल, गोमती देवी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, राजू बागड़े, निशा अग्रवाल, निकुंज अग्रवाल, वासुदेव रामटेककर, शोभा रामटेककर, विलास भंडारकर, ज्योति भंडारकर, अलका चंदवानी, कंचन हरिनखेडे, अलका अग्रवाल, मिताली आचार्य, उषा अग्रवाल, कैलाश चंद्र अग्रवाल, मोनिका ब्राह्मणकर, पुष्पा अग्रवाल तथा नागपुर से राजकुमार जैन कामठी से सुरूपचंद सोनवाने, मानवी साहू, मुन्ना लाल यादव, सौर्य यादव, आशीष यादव, अश्विता यादव, अलका यादव, सुनील अग्रवाल, अमूल पावडे, लता पावडे का समावेश है। उपरोक्त तीर्थयात्रियों के इस मंगलमय तीर्थ यात्रा के लिए रामदेव बाबा दरबार पाल चौक के श्रद्धालुओं द्वारा हार्दिक शुभकामना व्यक्त कर यात्रा के लिए विदाई देने के अवसर पर बड़ी संख्या में गोंदिया व नागपुर रेल्वे स्थानक पर पहुंचे।

 

Share Post: