पिकनिक मनाने गए सिद्धिविनायक कोचिंग के तीन शिक्षकों की डूबने से मौत छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में हुआ हादसा

बुलंद गोंदिया। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के अवसर पर पिकनिक मनाने गए गोंदिया की सिद्धि विनायक कोचिंग के तीन शिक्षकों की राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना अंतर्गत आने वाले मनगटा ग्राम में पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई उपरोक्त घटना 15 अगस्त की दोपहर की बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया के सिद्धि विनायक कोचिंग सेंटर में शिक्षक के रूप में नागपुर, भिलाई वह उत्तर प्रदेश के शिक्षक पढ़ने का कार्य करते थे। जिसमें चार शिक्षक 15 अगस्त के अवसर पर पिकनिक मनाने के लिए छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना अंतर्गत ग्राम मनगटा में गए थे। इसी दौरान नहाने के लिए पानी के एक गड्ढे में उतरे जिसमें डूब कर तीन शिक्षकों की मौत हो गई।

मृतकों में एन मिश्रा भिलाई निवासी, अरविंद उत्तर प्रदेश व अतुल कडू नागपुर निवासी का समावेश है।

उपरोक्त घटना की जानकारी पुलिस को प्राप्त होते ही आपदा प्रबंधन विभाग के सहयोग से मृतकों के शव को निकाल कर शासकीय चिकित्सालय में शव विच्छेदन करवाकर मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई।

Share Post: