बुलंद गोंदिया। गोंदिया के एकमात्र उड़ान पुल पर प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहनों का आवागमन शुरूहै जिसके चलते शनिवार 24 जुलाई की दौरान दोपहर 1:00 बजे के दौरान उड़ान पुल पर चढ़ते समय एक ट्रक खराब हो गया जिससे उड़ान पुल से लेकर मनोहर चौक तक यातायात बाधित हुआ तथा वाहनों की लंबी कतारें लगी लग गई।
गौरतलब है कि गोंदिया का शुरू एकमात्र उड़ान पुल जिस पर जिलाधिकारी द्वारा गत दिनों भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था उसके बावजूद शनिवार 23 जुलाई को एक ट्रक उड़ान पुल से गुजर रहा था इसी दौरान उड़ान पुल आबेडकर प्रतिमा के समीप ट्रक अचानक खराब होकर बंद हो गया। जिससे पीछे वाहनों की लंबी कतारें लग गई वह यातायात बाधित हो गया जो काफी समय तक बाधित रहा।
उपरोक्त ट्रक खराब ट्रक को हटाने में यातायात शाखा को काफी मशक्कत करनी पड़ी यातायात विभाग के निरीक्षक पवार व कार्य पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक को धकेलने का प्रयास किया लेकिन लोडेड वाहन होने से वाहन जगह से टस से मस नहीं हुआ जिसके चलते वहां से गुजरने वाले गोंदिया के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के छात्रों का सहयोग लेकर ट्रक को प्रमुख मार्ग से हटाया गया जिसके पश्चात यातायात शुरू हुआ।
4 टन से अधिक भारी वाहनों के प्रवेश पर बंदी
4 टन से अधिक भारी वाहनों के प्रवेश पर बंदी के बावजूद भारी वाहन उपरोक्त पुल से आवागमन कर रहे हैं जिससे आए दिन यातायात बाधित हो रहा है जबकि पुल पर से भारी वाहनों के सुबह से लेकर रात तक प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
उड़ान पुल पर ट्रक खराब यातायात बाधित वाहनों की लगी लंबी कतारें प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहनों का आवागमन शुरू
