भारी बारिश के दौरान मृतक व्यक्तियों के परिजनों को शासकीय सहायता दिलाने का प्रयास – विधायक विनोद अग्रवाल मृतकों के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर 10 हजार की दी आर्थिक सहायता

बुलंद गोंदिया। जिले में गत कई दिनों से भारी बारिश हो रही है और इस बारिश में गोंदिया तहसील के कई नागरिको की मौत हो गई। . विधायक विनोद अग्रवाल ने मृतक नागरिकों के घर जाकर उनके परीवार को 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान कर सांत्वना दि और कहा कि आर्थिक सहायता के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. मृतक नागरिको में तुमखेड़ा खुर्द (लोधिटोला) से आशीष धर्मराज बागड़े उम्र 23, संजू प्रमोद बागड़े उम्र 25 या साथ ही गोंदिया शहर थाने अंतर्गत, गौतम नगर में जावेद अली हजरत अली सैयद, उम्र 24 वर्ष गौतम नगर निवासी, 2) बाबा उर्फ रेहान कलीम शेख, उम्र 5 वर्ष गौतम नगर तथा वंश जयप्रकाश उपराडे, पवण विजय गाते , दुर्योधन ठूनाजी बागडे ,कारंजा इनका समावेश है।
इस समय विधायक विनोद अग्रवाल, पंचायत समिती सभापती मुनेश रहांगडाले, कनीराम तावाड़े, पंचायत समिती, सदस्य कारंजा, होमेंद्र भांडारकर सरपंच खमारी,शेखर वाढवे,अरविंद हरडे, मिताराम हरडे, पंकज सोनवाने, विजय रगड़े, नीलकंठ मानकर, इत्यादी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

भारी बारिश से हो रहे नुकसान की तत्काल जांच करे – विधायक विनोद अग्रवाल
कुछ दिनों से हर जगह लगातार बारिश होने से कई लोगो के घर धराशायी हो गए है कुछ गांवों का संपर्क टूटने की संभावना भी है। साथ ही विधायक विनोद अग्रवाल ने तहसीलदार व पटवारीयो को तत्काल जांच के आदेश देने के निर्देश दिए. साथ ही इस भारी बारिश में जिन लोगों की जान गई है, उन्हें तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. यह निर्देश दिया है.

साथ हि खेतों में काम करने वाले किसानों तथा भारी बारिश में मरने वाले खेत मजदूरों को सरकार द्वारा लागू गोपीनाथ मुंडे शेतकरी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 2 लाख की वित्तीय सहायता दी जा सकती है।इसके लिए तहसीलदार तथा तहसील कृषि अधिकारी को निर्देश दिए की इसकी भी जानकारी नागरिको तक पहुचाएं ऐसे निर्देश विधायक विनोद अग्रवाल ने दिया है।

Share Post: