प्रभाग 10 में मोबाइल टावर का अवैध निर्माण नागरिकों ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन कार्रवाई की मांग

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रभाग क्रमांक 10 गजानन कॉलोनी में अनाधिकृत रूप से मोबाइल टावर का निर्माण कर उसका विस्तार किया जा रहा है, जिस पर कार्रवाई करने हेतु प्रभाग के नागरिकों द्वारा जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया।

गौरतलब है की गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अधिकांश मोबाइल प्रोवाइडर कंपनियों द्वारा मोबाइल टावरों का निर्माण नगर परिषद प्रशासन की मंजूरी व नागरिकों के ना हरकत प्रमाण पत्र ना लेते हुए अनाधिकृत रूप से निर्माण किया जाता है। जिसके खिलाफ नागरिकों द्वारा समय-समय पर आवाज भी उठाई जा रही है। इसी के अंतर्गत गोंदिया शहर के प्रभाग क्रमांक 10 के अंतर्गत आने वाले गजानन कॉलोनी में एक मोबाइल कंपनी का टावर का निर्माण अनाधिकृत रूप से कर उसका विस्तारीकरण किया जा रहा है। इस संदर्भ में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राज शुक्ला द्वारा संबंधित विभाग से जानकारी प्राप्त की गई तो सामने आया कि उपरोक्त मोबाइल टावर के निर्माण के लिए नगर परिषद प्रशासन व नागरिकों के ना हरकत प्रमाण पत्र के बिना निर्माण किया गया है तथा नियमों का उल्लंघन कर उसका विस्तारीकरण भी किया जा रहा है।
उपरोक्त टावर का निर्माण स्थानीय नागरिकों के विरोध के बावजूद किया जा रहा है साथ ही जब परिसर के नागरिक इसका विरोध कर धरना देने की चेतावनी दी तो मोबाइल टावर निर्माण करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों व संबंधित प्लांट मालक द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है, इसलिए क्षेत्र के नागरिकों द्वारा उपरोक्त अनाधिकृत मोबाइल टावर पर कार्रवाई करने हेतु जिलाधिकारी को सामाजिक कार्यकर्ता राज शुक्ला के नेतृत्व में निवेदन दिया गया इस अवसर पर शेखर लिल्हारे गणेश चौधरी, के एल उपवंशी बी.डी.ठाकरे नितेश कश्यप बरुण एम चौधरी नीतीश अग्रवाल अपूर्वा लिल्हारे देसाई जी याशमीन देशमुख रोहित गुरवे सचिन मानकर सनी लिल्हारे रंजीता टेंभरे सुमित हरिनखेड़े व प्रभाग के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share Post: