गोंदिया स्टेशन पर काशी-तमिल संगम ट्रेन का स्वागत सांसद सुनिल मेंढे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का गोंदिया को नयी ट्रेन की सौग़ात देने पर आभार व्यक्त

बुलंद गोंदिया। प्रधानमंत्री के संकल्पना से तमिलनाडू से काशी तक एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत कन्याकुमारी-बनारस के मध्य गाडी क्र. 16367/16368 कन्याकुमारी- बनारस-कन्याकुमारी सप्ताहिक काशी-तमिल संगमम एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है।
प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा दिनांक 17-12-2023 को Inaugural ट्रेन क्र. 06367 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था । काशी-तमिल संगम inaugural एक्सप्रेस गाडी क्र. 06367 के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत गोंदिया, स्टेशन पर प्रथम आगमन अवसर पर काशी-तमिल संगम ट्रेन के तीर्थयात्रियों का गोंदिया स्टेशन पर सुबह 07.35 बजे, ढोल ताशों के साथ पुष्पगुछ से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि गजेंद्र फुंडे (ZRUCC Member ) गोपाल अग्रवाल, ACM आनंद, जसपालसिंह , विनोद चांदवानी, प्रशांत बोरकुटे, स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य दुलीचंद बुद्धे, महेंद्रजी देशमुख,राजकुमार कुथे (एयरपोर्ट एडवायजरी समिति सदस्य),दीपक कदम, अमित झा,चन्द्रभान तरोने,पुरशोत्तम ठाकरे, डॉक्टर एस. एन. बाहेकर, प्राचार्य दिनेश बाहेकर,शुभा भारद्वाज, राकेश अग्रवाल, रवी चौरसिया सहित बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि,अधिकारी/ रेल कर्मी और नागरिक इस नयी कन्याकुमारी-वाराणसी ट्रेन के स्वागत के लिये उपस्थित थे।

इस ट्रेन की शुरुआत से गोंदिया क्षेत्र के नागरिकों मे आनंद व्याप्त हुआ है.
नियमित ट्रेन गाडी क्र.16368 बनारस-कन्याकुमारी एक्सप्रेस बनारस से दिनांक 24-12-2023 तथा गाडी क्र. 16367 कन्याकुमारी-बनारस एक्सप्रेस कन्याकुमारी से दिनांक 28-12-2023 से चलाई जायेगी।
गाडी क्र.16368 बनारस-कन्याकुमारी एक्सप्रेस बनारस से दिनांक 24-12-2023 (प्रत्येक रविवार) को 16.20 बजे प्रस्थान कर मंगलवार 26-12-2023 को 21.00 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी तथा विपरीत दिशा में गाडी क्र. 16367 कन्याकुमारी-बनारस एक्सप्रेस कन्याकुमारी से दिनांक 28-12-2020 ( प्रत्येक गुरुवार) को 20.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार 30-12-2023 को 23.35 बजे बनारस पहुंचेगी ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत गाडी क्र.16368 बनारस-कन्याकुमारी दिनांक 25-12-2023 (प्रत्येक सोमवार) गोंदिया स्टेशन पर 07.55 / 08.05 बजे आगमन/प्रस्थान करेंगी।
इस प्रकार गाडी क्र.16367 कन्याकुमारी-बनारस दिनांक 29-12-2023 (प्रत्येक शुक्रवार) को गोंदिया स्टेशन पर 07.40 / 07.50 बजे आगमन/प्रस्थान करेंगी।
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना और तमिल भाषा और संस्कृति को उजागर करने तथा काशी और तमिलनाडु के बीच प्राचीन सभ्यतागत संबंध को फिर से ताजा करने हेतु ट्रेन की शुरुवात की जा रही है इसके लिये सांसद सुनिल मेंढे ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का अभिनंदन तथा आभार व्यक्त किया है, इसी तरह गोंदिया क्षेत्र के रेलयात्रियो की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत रहने का वादा किया।

Share Post: