4 सदस्य प्रभाग पद्धति से हो नगर परिषद चुनाव – राजेश बघेल

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के विकास हेतु आगामी नगर परिषद के होने वाले चुनाव 4 सदस्य प्रभाग पद्धति से करवाने की मांग गोंदिया नगर परिषद के पूर्व पार्षद व युवा नेता राजेश बघेल ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से ई-मेल द्वारा निवेदन भेजकर की है। महाराष्ट्र राज्य में स्थानीय निकाय के आगामी होने वाले महानगर पालिका, नगर पालिका, नगर पंचायत के होने वाले चुनाव जो कि 2 सदस्य प्रभाग पद्धति से करवाने का महाराष्ट्र सरकार ने आदेश पारित किया है। उसे वापस कर, फिर एक बार गोंदिया शहर के सर्वांगीण विकास हेतु 4 सदस्य प्रभाग पद्धति से आगामी चुनाव कराए जाने की मांग पूर्व पार्षद राजेश बघेल द्वारा की गई है। जिसमें उन्होंने बताया कि 4 सदस्य प्रभाग पद्धति से चुनाव होने के कारण प्रभाग के विकास में ज्यादा मदत प्रदान होगी। साथ ही समस्त समाज के लोगों को चुनावी रण संग्राम में उतरने का बराबरी का मौका मिलेगा।
जिससे किसी भी जाति धर्म के लोगों के साथ में उन्हें मौका नहीं मिला इस बारे में कोई भी भ्रांति नहीं रहेगी।

Share Post: