गोंदिया में रानी सती मंदीर गणेश नगर में 31अगस्त से 03सितम्बर तक आयोजित होंगा निःशुल्क कृत्रिम पैर व हाथ प्रत्यारोपण शिविर

बुलंद गोंदिया। हरि-कृष्णा फाउंडेशन बालोतरा व ताप्ती सेवा समिति गोंदिया के सहयोग से लायन्स क्लब गोंदिया, राइस मिलर्स असोशिएशन गोंदिया, मारवाड़ी युवक मंडल गोंदिया, श्री अग्रसेन स्मारक समिति गोंदिया, सक्षम विदर्भ प्रान्त के संयुक्त तत्वाधान में गोंदिया में रानी सती मंदीर गणेश नगर में 31/08/23 से 03/09/23 तक निःशुल्क कृत्रिम पैर व हाथ प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जायेगा |
इस कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर में जिन लोगो के पैर किसी भी कारण से कट गए है व आपरेशन को 3 माह हो चुके है ऐसे लोगो को आधुनिक तकनीक से निर्मित कृत्रिम पैर निःशुल्क लगाए जायेंगे| यह पैर लगाने के बाद लाभान्वित व्यक्ति चल सकता है, पैर मोड़ के या मुर्गे की पोजिशन में बैठ सकता है, सीढ़िया चढ़ सकता है व दौड़ भी सकता है, कैम्प कम से कम 100 लाभार्थी होने पर लिया जाएगा।
कृत्रिम हाथ शिविर में जिन लोगो के हाथ कोहनी से आगे कटे हुवे है और मूल हाथ का कम से कम 4 इंच हिस्सा मौजूद हो ऐसे लोगो को अमेरिका में निर्मित वजन में हल्के अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित LN4 कृत्रिम हाथ निःशुल्क लगाए जायेंगे हाथ लगने के बाद लाभान्वित व्यक्ति रोजमर्रा के कार्य जैसे लिखना, चम्मच पकड़ कर खाना,बाइक कार साइकिल चलाना, रसोई का काम करना, मजदूरी का काम करना व और भी बहुत कार्य बड़ी सहजता व सरलता से कर सकते है| हाथ लगाने का शिविर कम से कम 20 लाभार्थी होने पर किसी भी गांव या शहर में भी लिया जा सकता है।
गोंदिया में बिना किसी इंतजार के किसी भी दिन हाथ लगाया जा सकता है| इस कार्यक्रम में पंजीयन करवाने के लिए दिव्यांग व्यक्ति का हाथ / पैर की फोटो, आधार कार्ड और लाभार्थी का मोबाइल नंबर 8888130989 सुनीता के.अग्रवाल (प्रोजेक्ट डायरेक्टर), 9326810950 अशोक अग्रवाल (अध्यक्ष राइस मिलर्स एसोसिएशन), 9422130756 महेश थानुरामजी गोयल (अध्यक्ष मारवाड़ी युवक मंडल), 9422951523 मुरलीधर माहोरे (वरिष्ठ मार्गदर्शक), 9326810250 हेमेंद्र पोद्दार (अध्यक्ष अग्रसेन स्मारक समिति गोंदिया), 9822208381 (सक्छम) के मोबाइल नम्बर पर व्हाट्स एप्प करें| यह निवेदन कंदर्प कुमार सोनी (अध्यक्ष हरि कृष्ण फाउंडेशन), कालुराम अग्रवाल (अध्यक्ष ताप्ती सेवा समिति) ने की है।

Share Post: