जिला परिषद चुनाव में भाजपा की सीताबाई रहांगडाले, छाया दसरे ,पंचभाई व राष्ट्रवादी के किशोर पारधी बागी उम्मीदवार

बुलंद गोंदिया। जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए होने वाले चुनाव में आगामी 21 दिसंबर को मतदान किया जाएगा जिसमें 13 दिसंबर को नामांकन वापसी का अंतिम दिन होने से जिले के बागी उम्मीदवारों का चित्र स्पष्ट हो गया है। जिसमें गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाली सोनी जिला परिषद क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सदस्य वह पूर्व जिला परिषद सदस्य सीताबाई रहांगडाले ने अपनी उम्मीदवारी निर्दलीय के रूप में कायम रखी है। वही कुरहाडी जिला परिषद क्षेत्र में बाबूलाल पंचभाई भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में है जिससे गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाली दो जिला परिषद क्षेत्र में तथा गोंदिया तहसील की रतनारा जिपक्षेत्र से पूर्व जिला परिषद सदस्य छाया दसरे भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में है जिससे भाजपा के उम्मीदवार को भाजपा बागी उम्मीदवारों का सामना करना पड़ेगा वही तिरोडा तहसील के अंतर्गत आने वाली सेजगांव जिला परिषद क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस के पूर्व पंचायत समिति उपसभापति डॉक्टर किशोर पारधी ने भी बगावत करते हुए निर्दलीय के रूप में मैदान में खड़े हैं। जिससे राष्ट्रवादी कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष राजलक्ष्मी तुरकर की परेशानियां बढ़ चुकी है। उल्लेखनीय है कि आगामी होने वाले जिला परिषद के चुनाव में सभी पक्षों द्वारा अपने 21 पूर्व सदस्यों पर विश्वास करते हुए उन्हें फिर से मैदान में उतारा है।

विशेष यह है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में 27% ओबीसी आरक्षण को स्थगित किया है ।जिस पर सभी राजनीतिक पक्ष द्वारा ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव ना कराए जाने की मांग को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है ।जिस पर 13 दिसंबर को अंतिम सुनवाई होनी थी किंतु न्यायालय द्वारा 13 दिसंबर को मामले की सुनवाई नहीं की गई तथा 14 दिसंबर को सुनवाई की तारीख दी है जिसके चलते सर्वोच्च न्यायालय का क्या निर्णय आता है इस पर सभी राजकीय पक्षी की नजरें टिकी हुई है। किंतु यदि चुनाव संपन्न हुए तो ओबीसी वर्ग की 10 सीटों को छोड़कर 43 सीटों पर तथा पंचायत समिति की 106 सीटों में से 20 सीटों को ओबीसी आरक्षण की कम कर 86 सीटों पर चुनाव होगा।

Share Post: