नगर परिषद क्षेत्र के विकास कार्यों संबंधित मंत्रालय में मंगलवार को सभा-सांसद प्रफुल्ल पटेल की पहल पर

बुलंद गोंदिया। गोंदिया- भंडारा जिले की नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र के विकास संबंधित कार्यों के लिए सांसद प्रफुल्ल पटेल की पहल पर नगर विकास मंत्री की उपस्थिति में मंगलवार 29 जून को महाराष्ट्र मार्ग विकास महामंडल कार्यालय मलाबार हिल में सभा आयोजित की गई है। आयोजित सभा में दोनों जिलों के नगर परिषद, नगर पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंधित चर्चा कर विकास कार्य जल्द से जल्द शुरू किए जाएंगे। आयोजित सभा में सांसद प्रफुल्ल पटेल ,नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव, दोनों जिलों के जिलाधिकारी, नगर परिषद मुख्य अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे जिससे दोनों जिलों के विभिन्न कार्य को मंजूरी देकर शुरू करने संबंधित चर्चा की जाएंगी।

Share Post: