बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में नागरिकों को संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी है साथ ही टीकाकरण करवाना महत्वपूर्ण है। क्योंकि कोरोना के संक्रमण का रूप बदलने लगा है।अब नए वेरिएंट डेल्टा वह डेल्टा प्लस के रूप में सामने आया है।
– मंगलवार 29 जुन को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उपचार के पश्चात 05 मरीज स्वस्थ हुए व जांच में 02 नए मरीज सामने आए ,वहीं आज 01 मरीज की मौत हुई।
तथा जिले में 41 क्रियाशील मरीज है।व जिले में 418818 नागरिको ने वैक्सीन ली।
जिले में कुल स्वस्थ हुए मरीज-(40381)- गोंदिया तहसील-20907,तिरोड़ा तहसील-4015 ,गोरेगांव तहसील-2146 ,आमगांव तहसील-3234 ,सालेकसा तहसील-2027 देवरी तहसील-2352 ,सड़क अर्जुनी तहसील-2387 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-2900 ,जिला बाहर- 413 मरीज का समावेश है।
जिले में कुल नए मरीज-(41122)- आए उनमें गोंदिया तहसील-21337 ,तिरोड़ा तहसील-4092, गोरेगांव तहसील-2182 ,आमगांव तहसील-3288,सालेकसा तहसील-2067, देवरी तहसील-2379 ,सड़क अर्जुनी तहसील-2419 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-2934 ,जिला बाहर-424 मरीज का समावेश है।
मरीजों की कुल संख्या-41122,स्वस्थ हुए-40381 ,क्रियाशील मरीज-41 ,होमकोरन्टाईन-25 तथा अब तक-700 मरीजों की मौत हुई।
जिले मे टिकाकरण -( 418818) पहला डोज 329343,दुसरा डोज 89475 ,कोविसिल्ड 267201 ,कोवेक्सिन 151617