कोविड-19 मैं मृत मरीजों का अंतिम संस्कार करने वाले नप कर्मचारियों का कोरोना योद्धाओ के रूप में जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

बुलंद गोंदिया। कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न चिकित्सालयों में करीब 800 मरीजों की मौत हुई थी। जिनकी अंतिम क्रिया नगर परिषद के माध्यम से की गई उन मृतकों की अंतिम क्रिया करने वाले कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के रूप में जिलाधिकारी राजेश खवले व मुख्याधिकारी करण चौहान द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबंधक कानून 1897 दिनांक 13 मार्च 2020 से जारी किया गया है। तथा संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न उपाय योजना चलाई जा रही है। जिसमें गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत उपरोक्त कार्रवाई की जिम्मेदारी गोंदिया नगर परिषद की है। इस दौरान गोंदिया शहर में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गोंदिया नगर परिषद द्वारा विभिन्न उपाय योजना चलाई गई जिसमें कंटेनमेंट जोन, कोविड-19 जांच केंद्र, परिवार सर्वेक्षण, शासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाना, बाजार की व्यवस्था, शहर को सेनीटाइज करने वह विभिन्न उपाय योजना की जनजागृति करने, टीकाकरण अभियान चलाने तथा कोविड-19 से मौत होने वाले मरीजों की अंतिम क्रिया करने की सभी जिम्मेदारियां नगर परिषद द्वारा निभाई गई साथ ही इसके चलते गोंदिया शहर में मरीजों के बड़े प्रमाण को कम किया गया जिस पर जिलाधिकारी गोंदिया के दिशा निर्देश अनुसार गोंदिया नगर परिषद के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी व पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करने तथा उनमें उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाए। गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत इस संक्रमण काल में करीब 800 मरीजों की मौत हुई थी जिन का अंतिम संस्कार नगर परिषद के माध्यम से किया गया जब संक्रमित मरीजों के रिश्तेदार अंतिम क्रिया करने के लिए तैयार नहीं होते थे उस परिस्थिति में नगर परिषद कर्मचारी, अधिकारी द्वारा अंतिम संस्कार विधि पूर्वक किया गया ऐसे कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के रूप में जिलाधिकारी राजेश खवलें व मुख्याधिकारी करण चौहान के हस्ते 28 जून को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।तथा समय-समय पर अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा इस प्रकार का संबोधन जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर किया गया आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी नप धनराज बनकर कनिष्ठ अभियंता नप सुमेध खापर्डे तथा संपूर्ण अंतिम संस्कार करने वाला दल उपस्थित था ।

 

Share Post: