सत्य की असत्य पर जीत का प्रतीक विजयादशमी पर्व -प्रफुल्ल पटेल आकर्षक आतिशबाजी के साथ नूतन स्कूल में हजारों लोगों की उपस्थिति में रावण दहन

बुलंद गोंदिया। विजयदशमी पर्व भारी उत्साह के साथ मनाने की पुरातन परंपरा है यह पर्व असत्य पर सत्य के विजय के रूप में मनाया जाता है यह संबोधन सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा नूतन विद्यालय में आयोजित विजयदशमी पर्व के अवसर व्यक्त किये ।
कार्यक्रम के उद्घाटक सांसद प्रफुल्ल पटेल प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन उपस्थित थे।
इस अवसर पर सैनिकों, शासकीय कर्मचारी व रेलवे कर्मचारी की उत्कृष्ट सेवा के लिए स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया तथा विगत 20 वर्षों से नूतन स्कूल में रावण दहन की परंपरा निरंतर चली आ रही है।


सांसद पटेल द्वारा विजयादशमी के पर्व पर जिले के सभी नागरिकों को शुभकामना देते हुए आगे कहा कि नवरात्र पर्व जगत जननी मां भवानी के पूजन का महापर्व है तथा नवरात्रि के पश्चात विजयदशमी के दिन असत्य पर सत्य की जीत हुई थी इसी के प्रतीक के रूप में रावण के पुतले के दहन करने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है।
इस अवसर पर संसद प्रफुल्ल पटेल के साथ पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, देवेंद्र नाथ चौबे, सविता मुदलियार,राधेश्याम मेंढे, पियूष मुदलीयार, रोहित मुदलियार, राजा देशमुख, सोनू लाडे, कमलेश नशिने, अनिल यल्लुर, स्वप्निल पिल्ले, किरण वर्मा, दिव्या येल्लुर, पुष्पा देशमुख, युवराज नारनवरे, महेंद्र श्रीवास्तव, चंदु मेश्राम, राजेंद्र कटकवार, जितेंद्र सिंग, व्ही. पटले, पिंटू येळे, योगेश रामटेककर, पवन परियानी, लकी शुक्ला, संदिप कोटमकर, रविंद्र रहांगडाले, मोहीत पांडे, प्रकाश आगासे, मनोहर बिसेन, मुकेश साहू, अशोक नशीने, मनोहर लाडे सहीत दशहरा उत्सव समिती के सदस्यव हजारोकी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निरज नागपुरे ने किया।

रावण दहन कार्यक्रम में श्री राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान की आकर्षक झाकी, मथुरा का श्री राधा कृष्णा नृत्य व मोर एवं गोड़ा नृत्य व फटाके की भव्य अतिषबाजी कार्यक्रमांचे आकर्षण थी।

Share Post: