बुकी सैन्टु जैन प्रकरण- रेडिमेड गारमेंट व्यवसायी कोठारी को 8 दिन की पुलिस हिरासत

दिनेश कोठारी ने हवाला के जरिए फरारी के समय सोंटू तक पहुंचाए थी नकदी
बुलंद गोंदिया। गोंदिया के रेडिमेड गारमेंटस कारोबारी दिनेश उर्फ बंटी कोठारी को क्राइम ब्रांच ने रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने दिनेश कोठारी को 8 दिन को पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। घर नंबर 41 शुभ लक्ष्मी रेसीडेंसी फुलचुर न गोंदिया निवासी दिनेश उर्फ बंटी कोठारी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। दिनेश कोठारी ने हवाला के जरिए फरारी के समय सोन्टु जैन तक नकदी पहुंचाई थी। यह नकदी डा बग्गा और एक्सीस बैंक के प्रबंधक अंकेश खंडेलवाल ने सोंटू जैन व उसके परिवार के लॉकर से निकालकर डा गौरव बग्गा व उसकी पत्नी डा गरिमा बग्गा के नाम पर खोले गए 3 नए खाते में निकालकर डाले थे। इसके बाद डा बग्गा दंपति के तीनों नए लॉकरों से डा बग्गा और अकेश खंडेलवाल ने नकदी और सोने के बिस्किट सहित करीब 7 करोड़ रुपए का माल सोंटू जैन तक हवाला के माध्यम से पहुंचाया था। यह रकम सोंटु तक दिनेश कोठारी ने तब पहुंचाई थी जब वह फरार हो गया था।

नकदी सोटू जैन को दी थी लेकिन दो बैग के अंदर जो नकदी के अलावा सोने के बिस्किट थे, वह सोने के बिस्किट दिनेश कोठारी ने किसे दिया है। इसके बारे में उससे क्राइम ब्रांच के एपीआई मयूर चौरसिया द्वारा पूछताछ की जा रही है। दिनेश कोठारी को बैंक के प्रबंधक अकेश खंडेलवाल और डा गौरव बग्गा ने सोंटु जैन के कहने पर ही तीनों नए लॉकरों से दो बैग में नकदी और सोने के बिस्किट भरकर दिए थे। बैग लेने के समय दिनेश कोठारी नकाब पहनकर गया था। अकेश खंडेलवाल और डा बग्गा के कारण सोटू जैन और उसके परिजनों के लॉकरों से नागपुर की क्राइम ब्रांच पुलिस नकदी और सोना जब्त नहीं कर पाई, जो सॉंटू जैन ने नागरिकों के साथ ठगी करके लॉकरों में जमा किया था।

Share Post: