ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र, गोंदिया जिला ने मनाया राष्ट्रीय ग्राहक दिन

बुलंद गोंदिया। राष्ट्रीय ग्राहक दिन कार्यक्रम ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र गोंदिया जिला द्वारा बस स्टैंड गोंदिया में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वामी विवेकानंद व ग्राहक तीर्थ स्व.बिन्दू माधव जोशी को नमन कर ग्राहक नियम का प्रारूप तैयार करने वाले पत्रकार मा.गो.वैद्य इन्हें सामूहिक श्रधांजली दी गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रस्तावना में जिल्हाध्यक्ष दुर्गेश रहांगडाले ने ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र संघटन के द्वारा किये जा रहे कार्यो के विषय मे जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी नितिन झाड़े व देवीदास बांते(सहायक अधिकारी गोंदिया आगार ) ने उपस्तिथ नागरिकों को अपने संबोधन में ग्राहकों के हित में आने वाले नियमो की जानकारी देते हुए किसी भी परिस्तिथी में ग्राहकों को न्याय दिलाने में संघटन के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत मे एड. अर्चना नंदागड़े ने ग्राहकों को वकीली तौर पर न्याय दिलाने की जानकारी दी।
कार्यक्रम के पश्चात (अप्पर जिल्हाधिकारी) राजेश खवले , जिल्हा आपूर्ति अधिकारी वानखेड़े को ग्राहकों के नियमो पर आधारित जानकरी व कार्य दिशा पुस्तिका भेंट की गई। इस अवसर पर धनंजय पशीने ,सईद शेख,आदेश शर्मा एड.आनंद दुबे गोविंद शर्मा,सोविन्दराम पटले,विशाल रहांगडाले, श्रीमती शीतल रहांगडाले,दिनेश गुरव,जैरामसिंह जतपेले व नागरिक उपस्तिथ थे।

Share Post: