बकायेदार करेंगे नेतागिरी उन पर पहले होंगी कार्यवाही, टैक्स वसूली अभियान बटर कैंटीन सील

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद द्वारा टैक्स वसूली अभियान में पहली बार कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। जिसके चलते अब कड़ी कार्रवाई निरंतर की जा रही है। इस दौरान नेतागिरी की धोस बताने वाले बकाया दारो की संपत्ति पहले सील करने का कड़ा निर्णय न.प प्रशासन द्वारा लिया गया है। विशेष यह है कि जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा से कड़े निर्देश मिलने के पश्चात न.प द्वारा सभी टैक्स बकायादारो पर कार्रवाई शुरू की गई, जिसके चलते अवकाश के दिन 25 दिसंबर को सुभास गार्डन स्थित कॉफी हाउस बटर कैंटीन जिस पर वर्ष 1997 से 3 लाख 38 हजार का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था जिसे सील किया गया ।साथ ही श्री टॉकीज रोड स्थित एक फर्नीचर मॉल पर 5 लाख का टैक्स बकाया होने पर कार्यवाही करने गए दल को टैक्स देने की सहमति प्राप्त होने के पश्चात कार्यवाही को स्थगित किया गया ।साथ ही जल्द ही अन्य बड़ी कार्रवाई करने के साथ ही बकाया टैक्सदरों के नाम सार्वजनिक स्थानों पर प्रकाशित किए जाएंगे। उपरोक्त कार्रवाई मुख्य अधिकारी करण चौहान के मार्गदर्शन में निरंतर टैक्स अधीक्षक विशाल बनकर, श्यामू शेंडे, प्रदीप घोड़ेश्वर, अजय मिश्रा, दुर्गेश शर्मा व नगर परिषद टैक्स विभाग के कर्मचारियों द्वारा की जा रही है।

Share Post: