बुलंद गोंदिया। दिव्यांग कल्याणकारी संघटना गोंदिया द्वारा दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं की मांगे 30 नवंबर तक पूरी करने का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को दिया।मांगे पूरी न होने पर विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन करने की चेतावनी दी।
गौरतलबहै की दिव्यांग यह समाज का अविभाज्य अंग होने तथा उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठने के लिए 1995 के नियम अनुसार समान अवसर, समान हक, अपंग पुनर्वसन कानून व दिव्यांग अधिनियम 2016 अमल में लाया गया, किंतु प्रशासनिक उदासीनता अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी भी दिव्यांग मुख्य प्रभाव में नहीं आए हैं।
दिव्यांग बंधुओ की विभिन्न मांगो वह समस्या की मांग सरकार से की जा रही है लेकिन अब तक पूरी नहीं की गई है। अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौप कर 30 नवंबर तक मांगे पूरी करने की मांग की है। अन्यथा विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
निवेदन में विभिन्न मांगों में दिव्यांगों के लिए स्वतंत्र निराधार पेंशन योजना लागू कर ₹5000 प्रति महीना दिया जाए, वर्तमान में मिलने वाली पेंशन 5 से 6 महीने तक नहीं मिलती उसे प्रत्येक महा नियमित किया जाए, 4% आरक्षण के अनुसार नियम लागू कर दिव्यांगों की शासकीय भारती तत्काल शुरू की जाए, बीज भांडवल योजना के अंतर्गत बैंकों में प्रलंबित आवेदनों को मंजूरी दी जाए, अगस्त माह में हुए शिविर में 600 दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं मिला उसे तत्काल देखकर दोषी अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए, शासकीय मेडिकल कॉलेज में दिव्यांग बोर्ड के कर्मचारी व डॉक्टरों की लापरवाही पूर्ण तरीके से दिव्यांगों को 5 से 6 महीना तक प्रमाण पत्र नहीं मिलता, बोगस दिव्यांग प्रमाण पत्र धारकों पर कार्रवाई की जाए, 5% दिव्यांग निधि खर्च न करने वाले ग्राम सेवकों पर कार्रवाई, दिव्यांगों को ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार शहर में भी दिव्यांगों को संपत्ति कर में छूट दी जाए, 200 यूनिट तक विद्युत बिल में छूट 30 बैटरी रिक्शा में 80% की शर्त को शिथिल कर 50% की जाए, दिव्यांग विवाह अनुदान 50हजार से बढ़कर ₹2लाख तथा रोजगार व व्यवसाय के लिए दुकान व 200 फीट जगह देने की आदि मांगों का समावेश है।
इस अवसर पर दिव्यांग कल्याणकारी संघटना गोंदिया के अध्यक्ष दीपक दिगंबर बंसोड़, उपाध्यक्ष सोभेलाल भोगाडे, सचिव दिनेश पटले ,कोषाध्यक्ष आकाश मेश्राम, योगेश लिल्हारे ,गोंदिया शहर अध्यक्ष हरीश गुप्ता, विनोद शेडे, राजू बरियेकर, अनूप बोरकर, योगेश पसीने, आदि उपस्थित थे।