राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसानों का सम्मान व शहीद अन्नदाताओं को श्रद्धांजलि

बुलंद गोंदिया। किसान कांग्रेस गोंदिया द्वारा असोली जिला परिषद क्षेत्र के ग्राम गुदमा में डॉ बाबासाहब आंबेडकर चौक पर राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर 23 दिसंबर को दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में हुए शहीद अन्नदाताओं को श्रद्धांजलि तथा असोली जिला परिषद क्षेत्र के 70 से अधिक वर्षों से धरती माता की सेवा कर रहे अन्नदाताओं का सत्कार समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। अन्नदाताओं को नानाभाऊ पटोले अन्नदाता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन तहसील किसान कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया है। कार्यक्रम किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जितेश राणे की अध्यक्षता में होगा। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव अमर वराडे, प्रदेश सचिव विनोद जी जैन, अशोक (गप्पू) गुप्ता, तहसील अध्यक्ष सूर्यप्रकाश भगत, सुरज महारवाडे अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष विशाल शेंडे, अमित भालेराव, एड शैलेन्द्र गडपायले, दुलिचंद धुर्वे डॉ शिव शंकर हेमने, श्यामभाऊ गणवीर ,रुपचंद ठकरेले , रंजीत गणवीर, अशोक नागपुरे, सुशील खरकाटे,ओमकार बंसोड , शैलेस बहेकार, हंषराज गएगये, अजय राहांगडाले, प्रभावती गणवीर,अशोक गणवीर आदि मान्यवरो की उपस्थिति रहेंगी।
कार्यक्रम का आयोजन आसोली जि.प क्षेत्र के जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस कमेटी राजीव ठकरेले, जिला समन्वयक निलम हलमारे , प्रशांत लिल्हारे, सिद्धार्थ गणवीर, चंद्रकुमार बागडे, आर पी राहंगडाले सर, रामकिशन पंधरे, शुभम नागपुरे, रमन लिल्हारे, सतिष गणवीर, बंडू भाकरे, देवाजी ब्राह्मनकर, रामेश्वर मरकाम, दिनेश मडावी, गजेंद्र हेमने,हंषराज ब्राह्मणकर, वाडई बाबु चमन ठाकरे के साथ ग्राम कांग्रेस कमेटी गुदमा द्वारा किया गया हैं। आयोजक समिति द्वारा क्षेत्र के अन्नदाताओं से अपील की है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहे और कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु मास्क पहने।

Share Post: