न.प टैक्स वसूली बैंक को किया सील, बकायादारो के नाम सार्वजनिक स्थानों पर होंगे प्रकाशित

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद द्वारा कड़ाई से शुरू टैक्स वसूली अभियान के अंतर्गत मंगलवार 22 दिसंबर को रामनगर स्थित फिन केयर स्माल फाइनेंस सेड्यूअल कमर्शियल बैंक पर 2,66136 टैक्स बकाया होने के चलते सील किया। साथ ही गंज बाजार स्थित तीन दुकानों के शटर बंद किए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों द्वारा बकाया टैक्स भरा गया दिसंबर में अब तक नगर परिषद द्वारा रिकॉर्ड 80 लाख 84512 टैक्स वसूली की। साथ ही अतिरिक्त जिलाधिकारी की समीक्षा सभा में निर्णय लिया गया कि बकाया टैक्सदारो को नोटिस दिया जाए। साथ ही जिन पर अब तक बकाया है उनके नाम सार्वजनिक स्थानों पर प्रकाशित करने के साथ ही उनकी संपत्ति पर नगर परिषद का नाम चढ़ाया जाएगा। जिसके पश्चात जब तक टैक्स नहीं भरा जाएगा बिना मुख्य अधिकारी के मंजूरी के संपत्ति धारा अपनी संपत्ति के ऊपर किसी भी प्रकार का आर्थिक व्यवहार या खरीदी बिक्री नहीं कर पाएगा। साथ ही पूरे शहर के 42 वार्डों में नोटिस 24 दिसंबर से जारी किए जाएंगे। मुख्यअधिकारी करण चौहान ने आव्हान किया है कि 3 दिनों के अंदर बकायादार अपने टैक्स जमा करवाएं। उपरोक्त कार्रवाई टैक्स विभाग के अधीक्षक विशाल बनकर, श्यामू सेंडे, प्रदीप घोड़ेश्वर, दुर्गेश शर्मा, प्रदीप मिश्रा टैक्स विभाग के कर्मचारी व पुलिस विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से की गयी ।

Share Post: