काम करने वाले जनप्रतिनिधी के साथ जनता ने खडा रहना चाहिए – सांसद प्रफुल पटेल

बुलंद गोंदिया।(संवाददाता भंडारा) परिसर का विकास कौन कर सकता, इसकी पहचान जनता को रहना चाहिए तथा काम करने वाले जनप्रतिनिधी के साथ जनता ने भी खडा रहना चाहिए । जनप्रतिनिधी का चयन करते समय जनता ने काम करने वाले व्यक्ति की पहचान रखनी चाहिए एैसे उदगार सांसद प्रफुल पटेल ने मंगलवार 22 दिसंबर को बेला में आयोजित जनसंवाद सभा में व्यक्त किये । पटेल ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के प्रति किसानो व सामान्य नागरिको में भारी रोष है । देश की अर्थ व्यवस्था भारी मंदी के चलते गिर रही है, जिसकी वजह से महंगाई बड रही है । कच्चे तेलो की किंमतो में गिरावट के बावजुद भी वर्तमान सरकार ने आम नागरिको की जेबो पर भार डालकर पेट्रोल, डिजल की दरो को इन 6 वर्षो में कहां से कहां पहुंचा दिया है । ईंधन महंगा होने से इसका सीधा असर ट्रांसपोर्टीग पर पड रहा है जिससे जिवनावश्यक वस्तुओ और जरुरी सामान की किंमतो पर बेतहाशा मार पड रही है । हम अपनी जवाबदारी समझकर जिले के विकास के लिये निरंतर कार्य कर रहे है, जनता को भी जनप्रतिनिधी का चयन करते समय अपनी जवाबदारी समझने की आज आवश्यकता है ।
बेला में आयोजित जनसंवाद व कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में सांसद प्रफुल पटेल के साथ जिलाध्यक्ष नानाभाऊ पंचबुध्दे, विधायक राजु कोरेमोरे, पूर्व सांसद मधुकर कुकडे, धनंजय दलाल, सुनिल फुंडे, रामलाल चौधरी, सरिता मदनकर, जया यशवंत सोनकुसरे, नरेंद्र झंझाड,यशवंत सोनकुसरे, जिवनचंद्र निर्वाण, मार्कंड तितिरमारे, अश्विन बांगडकर, सोनु खोब्रागडे, किरण वाघमारे, बंडू चेटूले, भगवान वाभरे, चैतराम सेलोकर, सुनिल इलमे, श्रावण चेटूले, तुकाराम चेटूले, विनोद नागपुरे, रत्नमाला चेटूले सहित बडी संख्या में परिसर के ग्रामीण उपस्थित थे ।

Share Post: