जिला स्तरीय शालेय रायफल शूटिंग खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

बुलंद गोंदिया। क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिल्हा क्रीड़ा अधिकारी व गोंदिया डिस्ट्रिक्ट रायफल शूटिंग असोसिएशन, गोंदिया द्वारा आयोजित जिल्हास्तरीय रायफल शूटिंग क्रीड़ा स्पर्धा 2023-24 दिनांक 28 ते 29 आगस्ट 2023 को जिल्हा क्रीड़ा संकुल में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में जिल्हा क्रीड़ा अधिकारी घनश्याम राठोड , क्रीड़ा अधिकारी . ए.बी. मरसकोल्हे ,गोंदिया डिस्ट्रिक्ट रायफल असोसिएशन के सचिव अविनाश बजाज , सहसचिव अमर गांधी , नेशनल कोच नेलेश शेंडे , रामदास तांडेकर कोच विनेश फुंडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम की प्रस्तावना व संचालन क्रीड़ा अधिकारी ए.बी.मरसकोल्हे इन्हों किया। सभी छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया. जिसमें राहुल गांधी, तेजस्वीनि राजपूत, हिया वडेरा, रिया खुरसुगें, लक्ष अग्रवाल, अथर्व ठाकुर, तमीम शेख, अभिनव असाटी, विवेक बाबरे इत्यादि छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देकर, विभागीय स्तर क्रीड़ा स्पर्धा के लिए चयनित हुए और अपने जिले का नाम गौरवान्वित किया। इस सफलता पर जिल्हा क्रीड़ा अधिकारी घनश्याम राठौड़ और ए.बी. मरसकोल्हे ने नैशनल कोच नेलेश शेंडे को उनकी मेहनत और उपलब्धियों के लिए धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम में आनंद मकवाना , प्रकाश जसानी , सुनील शेंडे , विशाल ठाकुर , आशीष चौहान , खुशाल पिंजरघरे , चंद्रशेखर बिरनवार , प्रविन राऊत, प्रशिक मेश्राम, छाया वडेरा , इत्यादि उपस्थिति थे जिन्होंने खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Share Post: