भालू के हमले में किसान जख्मी देवरी तहसील के आदर्श/ आमगांव की घटना

बुलंद गोंदिया। ( संवाददाता देवरी)- गोंदिया जिले के देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले आदर्श /आमगांव निवासी खुशाल येल्ले पर 23 मई की सुबह जंगल परिसर में भालू द्वारा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श /आमगांव निवासी खुशाल येल्ले 23 मई की सुबह अपने घर से कुछ ही दूरी पर जलाऊ लकड़ी लाने गया था। इसी दौरान पीछे से जंगली भालू द्वारा उस पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

भालू द्वारा हमला किए जाने पर किसान द्वारा शोर मचाया जिससे आसपास के नागरिक घटनास्थल पर पहुंचे जिससे घबराकर भालू जंगल की ओर भाग गया जिसके पश्चात ग्रामीणों की सहायता से जख्मी खुशाल को प्राथमिक उपचार के लिए देवरी के ग्रामीण चिकित्सालय में दाखिल कराया गया।

उल्लेखनीय है कि गत कुछ माह से ग्राम के आसपास वन्यजीवों व भालू का आवागमन काफी बढ़ गया है। संभावना जताई जा रही है कि जंगल परिसर में पानी की कमी होने के चलते वन्य जीव ग्राम की ओर पानी की तलाश में भटकते आ रहे हैं।

Share Post: