दिव्यांगों को सम्मान देने का कार्य कर रही मोदी सरकार सांसद सुनील मेंडे अर्जुनी मोरगांव में 192 लाभार्थियों को दिव्यांग सामग्री का वितरण

बुलंद गोंदिया। गोंदिया व भंडारा जिले के सभी तहसील स्तर पर दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार दिव्यांग सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत अर्जुनी मोरगांव में दिव्यांग सहित वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर सांसद सुनील मेंडे ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को सम्मान के साथ जीने व सक्षम बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य कर उन्हें लाभ दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि गोंदिया भंडारा के सांसद सुनील मेंडे के प्रयासों से भारत सरकार के सामाजिक न्याय व एआईडीपी विभाग के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों को निशुल्क साहित्य वितरण करने के लिए जिला स्तर व तहसील स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अर्जुनी मोरगांव के वात्सल्य सभागृह में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 192 लाभार्थियों को दिव्यांग सामग्री का साहित्य वितरण किया गया।

इस अवसर पर सांसद सुनील मेंडे ने अपने संबोधन में आगे कहा कि केंद्र सरकार ग्राम विकास की दृष्टि ग्राम विकास के लिए सदैव सकारात्मक है तथा ग्राम से ही देश का विकास संभव है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकासात्मक कार्य हुए हैं तथा वहां परिवर्तन आया है। साथ ही दिव्यांग व्यक्ति को सक्षम कर उन्हें सम्मान के साथ जीने के लिए दिव्यांग सामग्री का वितरण जरूरी है साथ ही उन्होंने कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों को सामग्री प्राप्त नहीं हुई उनके घरों तक सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले, रचना गहाने, जयश्री देशमुख जिप सदस्य, सूर्यवंशी उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार बागडे, गटविकास अधिकारी निमजे ,गजानन डोंगरवार, भोजू लोगडे वह तहसील कार्यालय के सभी कर्मचारी नगर परिषद के कर्मचारी पंचायत समिति के कर्मचारी वह बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Share Post: