विश्वभूषण भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति 2023 के अध्यक्ष पद से अक्षय वासनिक निष्कासित कार्यकारिणी सदस्यो ने पत्र परिषद में दी जानकारी

बुलंद गोंदिया। विश्वभूषण भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति गोंदिया रजिस्टर्ड नंबर 8904 के वर्ष 2023 के अध्यक्ष अक्षय वासनिक को संस्था के साथ धोखाधड़ी व गबन करने के आरोप में संपूर्ण कार्यकारणी द्वारा बहुमत के साथ उन्हें निष्कासित किया।
इस प्रकार की जानकारी जयंती समिति के कार्यकारिणी सदस्यों ने शासकीय विश्राम गृह में 6 मई 2023 को आयोजित पत्र परिषद में दी।

विश्वभूषण भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति की 5 मई 2023 को हर्षपाल रंगारी के निवास स्थान पर कार्यकारिणी मंडल की सभा हुई जिसमे वर्ष 2023 के अध्यक्ष अक्षय वासनिक को संस्था के साथ धोखाधड़ी व गबन करने के आरोप में संपूर्ण कार्यकारणी द्वारा बहुमत के साथ उन्हें निष्कासित किया।

24 दिसंबर 2022 को बाबासाहब जयंती संपन्न करने के उद्देश्य अध्यक्ष के रूप में अक्षय वासनिक की नियुक्ति की गई थी तथा वर्ष 2023 की उप समिति के अध्यक्ष में वर्ष भर चलाए जाने वाले कार्यक्रम हेतु उन्हें नियुक्त किया गया था।

डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के लिए जनसहयोग राशि संस्था के बैंक खाते के माध्यम से जमा करने का प्रस्ताव पास किया गया था किंतु अक्षय वासनिक द्वारा संस्था की रसीद बुक पर संस्था खाता नंबर ना छापते हुए स्वयं के बैंक खाते का बारकोड छापकर आर्थिक घोटाला किया है।

तथा जमा की गई राशि का हिसाब कार्यकारिणी को नहीं दिया साथ ही संस्था द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमों उदाहरण रक्तदान शिविर, बाइक रैली ,सामूहिक विवाह समारोह ने जानबूझकर अनुपस्थित रहकर कार्यक्रमों को असफल करने का षड्यंत्र रचा।

साथ ही संस्था द्वारा गत 4 वर्षों से डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा स्थानांतरित करने के लिए नयी प्रशासकीय इमारत के समीप जमीन की भूसंपादन प्रक्रिया हेतु प्रशासन व न्यायालय से लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन वासनिक द्वारा विरोधी पक्ष को मदद करने वह उनके साथ शामिल होकर बाधा निर्माण की जा रही है।
साथ ही भूमि भूसंपादन प्रक्रिया विरुद्ध शासन से पत्र व्यवहार करने वाले अतुल सतदेवे का नाम जानबूझकर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पत्रिका में छाप कर उन्हें सम्मानित अतिथि के रूप में बुलवाया गया। वह सोशल मीडिया के माध्यम से डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ा गया ऐसी झूठी अफवाह फैलाकर आंबेडकर समाज में सनसनी निर्माण कर दंगे फैलाने का प्रयास सतदेवे द्वारा किया गया था।

उसी प्रकार आंबेडकर समाज को दो भागों में अलग-अलग कर जयंती करने वाले राजनीतिक पक्ष के जयंती समिति के अध्यक्ष को अपने मंच पर बुलवाकर सम्मानित किया गया इस प्रकार के आरोप होने वह गलत कार्य किए जाने पर समिति द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद समिति के विरुद्ध अक्षय वासनिक द्वारा कार्य किया गया है।

43 वर्षों के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष निष्कासित
डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति के 43 वर्षों के इतिहास में पहली बार कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा समिति के अध्यक्ष को कार्यकाल के पूर्व ही पद से निष्कासित करने का निर्णय बहुमत से लेकर तत्काल प्रभाव से उप समिति की कार्यकारिणी को भंग किया गया।

साथ ही समिति द्वारा उन्हें चेतावनी दी गई कि 7 दिनों के अंदर समिति का संपूर्ण आर्थिक व्यवहार का हिसाब कार्यकारिणी के पास दिया जाए अन्यथा कार्य कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समिति के आगामी कार्यकाल व कार्यक्रमों हेतु अध्यक्ष पद पर अमित भालेराव की नियुक्ति की गई। साथ ही आज से संस्था के नाम से किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने पर अक्षय वासनिक पर प्रतिबंध लगाया गया तथा संस्था के नाम का उपयोग अक्षय वासनिक द्वारा नहीं किया जा सकता।

तथागत गौतम बुद्ध जयंती 21 मई को
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति द्वारा 21 मई 2023 को कव्वाली मैदान संजय नगर गोविंदपुर गोंदिया में तथागत गौतम बुद्ध की जयंती आयोजित की है।

आयोजित पत्र परिषद के अवसर पर अमित भालेराव ,घनश्याम पानतवने, सुनील मेश्राम ,हर्षपाल रंगारी , श्याम चौरे, रविकांत कोटागंले, मिलिंद गणवीर, शैलेश टैंभेकर ,जितेंद्र सतीसेवक, प्रफुल्ल भालेराव, अनिल डोंगरे, अमर राऊत, आकाश टेंभुर्णी कर, प्रवीण बोरकर, रवि भालाधरे, वेदांत गजभिए, कपिल नागदेवे, गौरव गेडाम, आदि उपस्थित थे।

Share Post: