ऊफनते नाले में बहे चारो युवकों के दूसरे दिन मिले शव,आपदा प्रबंधन दल का महत्वपूर्ण योगदान जिले में घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पालक व प्रशासन बरते सावधानी- जिलाधिकारी नयना गुंडे

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सभी नाले उफान पर पहुंच चुके थे। जिसके चलते 13 जुलाई को जिले मे दो अलग-अलग स्थानों में घटित हुई घटना में चार युवक नाले में बह गए थे। जिनकी तलाश जिला आपदा प्रबंधन विभाग व गोंदिया अग्निशमन दल द्वारा निरंतर जारी रखी गई तथा दूसरे दिन 14 जुलाई को उन चारों के शव बरामद हुए। उपरोक्त खोज अभियान में आपदा प्रबंधन विभाग के दल ने विशेष महत्वपूर्ण योगदान दिया जिले में इस प्रकार की घटना होने पर इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सभी पालक व जिला प्रशासन को सावधानी बरतने का आव्हान जिलाधिकारी नयना गुंडे द्वारा किया गया।
गौरतलब है कि 13 जुलाई को जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर ऊफनते नाले में बहने की घटना घटित होने पर चार युवक बह गए थे उपरोक्त घटना के पश्चात जिलाधिकारी नयना गुंडे व पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबंधन विभाग के खोज व बचाव पथक तथा गोंदिया नगर परिषद के अग्निशमन विभाग के संयुक्त पथक का निर्माण तैयार कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमें दूसरे दिन दल को सफलता मिली वह चारों युवको के शव बहते नाले में से निकाले गए।
उपरोक्त दुर्घटना में पहली घटना में तुमखेड़ा खुर्द लोधीटोला के दो कृषि मजदूर आशिष धर्मराज बागड़े उम्र 23 वर्ष व संजू प्रमोद बागड़े उम्र 25 वर्ष निवासी पुजारीटोला/ लोधीटोला तथा गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले गौतम नगर पिंडकेपार चौथा नाला में नहाने के लिए गए गौतम नगर निवासी जावेद अली हजरत अली सैयद व बाबा उर्फ रेहान कलीम शेख उम्र 15 वर्ष की नाले में बह कर मौत हो गई थी।
इस खोज अभियान में जिला आपदा प्रबंधन विभाग वह गोंदिया नगर परिषद अग्निशमन विभाग के दल के नरेश उईके, राजकुमार खोटेले, जसवंत रहांगडाले, रविंद्र भांडारकर, संदीप कराडे, दिनू दिप, राजाराम गायकवाड, महेंद्र ताजने, दुर्गप्रसाद गगंगापारी, (चालक) मंगेश डोये, गृहरक्षक इंद्रकुमार बिसेन, चुन्नीलाल मुटकुरे, चिंतामण गिऱ्हेपुंजे, गिरधारी पतैह, जबराम चिखलोंढे किसी भी आपदा की घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं।
इसी तरह टीम बी के सदस्य अग्निशमन अधिकारी लोकचंद भेंडारकर, छबिलाल पटले, जितेंद्र गौर, महेंद्र बाने, सत्यम बिसेन, शहबाज सय्यद, राजेंद्र पटले, मुकेश ढाकेर, सुमित बिसेन, राहुल नागपुरे, आमिर खान, दुर्गेश तेलासे, अजय रहांगडाले, अंश चौरसिया, शुभम दास, मनीष रहांगडाले, शुभम ढेकवार मुकेश माने ने योगदान दिया तथा वे हमेशाअलर्ट मोड पर रहते हैं।

Share Post: