28 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित 10 लाख का माल जप्त चार आरोपी हिरासत में लोकल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

बुलंद गोंदिया। गोंदिया लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा डुग्गीपर थाना अंतर्गत कोहमारा -गोंदिया मार्ग पर ग्राम डव्वा के समीप नाकाबंदी कर 28 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित 10 लाख 47 हजार छह सौ रुपए का माल जप्त कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया लोकल क्राइम ब्रांच को पेट्रोलिंग के दौरान जानकारी प्राप्त हुई की डुग्गीपार पुलिस थाना अंतर्गत गोंदिया निवासी अरुण चौरे नाम का व्यक्ति अपने हुंडई वर्ना कार क्रमांक एम एच 04 एक्यू 5333 वाहन में उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा की बिक्री हेतु तस्करी कर गोंदिया ला रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक विश्व अपाचे के मार्गदर्शन में डुग्गीपार पुलिस थाना परिसर में कोहमारा- गोंदिया मार्ग पर ग्राम डव्वा के समीप ताज चिकन सेंटर के सामने मार्ग पर नाकाबंदी कर सड़क अर्जुनी से गोंदिया की ओर आ रहे वाहन क्रमांक हुंडई वरना गाड़ी क्रमांक एमएच 04 एक्यू 5333 वाहन चालक वार्ड क्रमांक 17 श्रीनगर निवासी संजय काशीनाथ बंसोड़ उम्र 41 वर्ष, वह उसकी बाजू की सीट में बैठे सुंदर नगर भीम नगर निवासी अजय हगरू राहुलकर उम्र 53 वर्ष व दूसरे वाहन होंडा सिटी क्रमांक सीजी 04 झेड एक्स 7755 के वाहन चालक मजिदपुर पुलिस स्टेशन गंगाझरी निवासी गुलाब घनश्याम गिरि उम्र 31 वर्ष वह बाजू में बैठे कुम्हार टोली मालवीय वार्ड निवासी अरुण केवल चौरे उम्र 37 वर्ष को रोक कर वाहन की जांच पंचों के समक्ष किए जाने पर एक वाहन में प्लास्टिक की दो बोरी वह दूसरे वाहन में प्लास्टिक की एक बोरी पाई गई जिसकी जांच किए जाने पर हल्का हरा काले रंग का पदार्थ दिखाई दिया जिसकी जांच किए जाने पर मादक पदार्थ गांजा होने का खुलासा हुआ। जिसका वजन किए जाने पर कुल वजन 28 किलो 50 ग्राम जिसकी कीमत 336600 तथा दोनों वाहनों की कीमत 700000 तथा दो मोबाइल कीमत 11000 इस प्रकार कुल 10 लाख 47600 रुपए का माल जप्त किया गया।
उपरोक्त मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ डुग्गीपार पुलिस थाने में धारा 8(क),20 (क) ,29 एनडीपीसी एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां 19 मई तक पुलिस हिरासत में भेजे जाने का आदेश न्यायालय द्वारा दिया गया।
मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संजय पांडरे डुग्गीपार पुलिस थाने द्वारा की जा रही है।
उपरोक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच के निरीक्षक बबन आव्हाड, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे, पुलिस उपनिरीक्षक तेजेंद्र मेश्राम,सफो गोपाल कापगते, पोहवा तुलसीराम लुटे, अर्जुन कावडे, पोना सोमेंद्र तुरकर, रियाज शेख, पोका संतोष केदार, विजय मानकर, चालक पोहवा वंजार,पोसी मुरली पांडे द्वारा की गई तथा उपरोक्त दल का जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिनंदन किया गया ।

Share Post: