पुलिस हवलदार विजय हुमने को 14 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने धर दबोचा सालेकसा पुलिस थाने में तैनात

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के सालेकसा पुलिस थाना में तैनात पुलिस हवलदार विजय सावजी हुमने को 14 हजार की रिश्वत लेते हुए बुधवार 23 मार्च की दोपहर गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सालेकसा निवासी फरियादी का 18 मार्च को उसके पड़ोसी का उसके पुत्र के साथ नाली के पानी को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर पड़ोसी द्वारा सालेकसा पुलिस थाने में फरियादी के बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सालेकसा पुलिस थाने में धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया गया था तथा उपरोक्त मामले की जांच पुलिस हवलदार विजय हुमने द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान फरियादी को 19 मार्च को पुलिस हवलदार हुमने द्वारा सालेकसा पुलिस थाने में बुलवाया गया तथा फरियादी से कहा कि उसके बेटे के खिलाफ मामले में उसे गिरफ्तार ना कर न्यायालय में पेश करने तथा जांच में सहयोग करने के नाम पर 15 हजार रिश्वत की मांग की थी। किंतु फरियादी की रिश्वत न देने की मनसा थी तथा इस संदर्भ में 21 मार्च को गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। जिसके पश्चात एसीबी द्वारा जांच कर 23 मार्च को सालेकसा बाजार चौक यस चाय दुकान में 14 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा ।
इस मामले में आरोपी पुलिस हवलदार विजय सावजी हुमने बक्कल नंबर 638 के खिलाफ सालेकसा पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते के मार्गदर्शन में उप अधीक्षक पुरुषोत्तम अहेकर ,सफौ विजय खोबरागडे, पोहवा राजेश सेंद्रे, नापोसी मंगेश कहालकर, अशोक कापसे, संतोष सेंडे, संतोष बोपचे गोंदिया एसीबी द्वारा की गई।

Share Post: