रेलवे में नौकरी के नाम पर 34 लाख की धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय ठगटोली के मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपियों को गोंदिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुलंद गोंदिया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का झांसा देकर ठगबाजी करते हुए नौकरी के नाम पर 34 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी सहित 2 महिला आरोपियों को गोंदिया पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 3 मार्च 2021 से 15 मार्च 2021 के दौरान मोतीनगर नागपुर निवासी फरियादी सुजाता विनोद बंसोड को आरोपी उत्तमचंद मोहन खांडेकर टांडा गोंदिया निवासी, प्रमोद वासुदेव रामटेके उप्पलवाड़ी नागपुर, अश्विन कुमार विश्वनाथ गजभिए टांडा गोंदिया, मनोज महादेव गभने सदर नागपुर, रंजीत राजाराम डाहाटकर टांडा व दो महिला सहित आरोपियों द्वारा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी होने का झांसा देते हुए उनके रिश्तेदारों व परिचित लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बोगस परिचय पत्र दिखाकर फरियादी से नगदी व ऑनलाइन माध्यम से 34 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की थी तथा किसी को भी नौकरी नहीं मिल पाई थी।
इस मामले में धोखाधड़ी होने का मामला सामने आने पर फरियादी द्वारा गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 420, 465, 468, 471, 504, 507, 34 के तहत 30 सितंबर 2021 को मामला दर्ज कर उपरोक्त मामले की जांच सपोनी आसाराम चौहान द्वारा शुरू की गई थी। लेकिन मामला दर्ज होते ही आरोपी उत्तमचंद मोहन खंडेकर उसके 6 साथी फरार होकर अपनी पहचान छुपाते हुए कोलकाता पश्चिम बंगाल, मुंबई, नागपुर , दुर्ग-भिलाई राजनांदगांव नोएडा आदि स्थानों पर छुपते हुए पुलिस को चकमा दे रहे थे।
इसी दौरान 18 मार्च 2022 को मुख्य आरोपी उत्तमचंद मोहन खांडेकर यह नागपुर में होने की विश्वसनीय गुप्त जानकारी प्राप्त होने पर वानाडोंगरी नागपुर में स्थानीय पुलिस की सहायता से गोंदिया पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई कर एक घर से उत्तमचंद मोहन खंडेकर व दो महिला आरोपियों को हिरासत में लिया।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन गोंदिया शहर में भी भादवि की धारा 420, 467 465,466, 471, 34 तथा दुर्ग के मोहन नगर पुलिस थाने में धारा 420 दर्ज है। इस छापामार कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से इनोवा क्रिस्टा कीमत 23 लाख व निशांत की कीमत 10 लाख रुपए के वाहन जप्त किए गए।
उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी ताजने के मार्गदर्शन में गोंदिया ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब बोरसे, सपोनि आसाराम चौहान, पोहवा देवा जी बहेकार ,पोना देवानंद पारधी, मपोना योगेश्वरी परिहार, पोशि राकेश इंदुरकर व साइबर सेल गोंदिया के पोना दीक्षित दमाहे, धनंजय सेंडे , प्रभाकर पालंदुरकर ने कार्यवाही में सहयोग किया।

Share Post: