भालू का गोली मारकर शिकार प्रमुख अंग गायब आरोपियों की तलाश में जुटा वन विभाग

बुलंद गोंदिया। नवेगांव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सहवन क्षेत्र बाराभाटी बिट चान्ना मौजा इंजोरी निवासी हेमराज धनीराम शेडे के खेत परिसर में 13 मार्च की सुबह एक जंगली भालू की गोली मारकर शिकार किए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें भालू के सभी अंग गायब है तथा आरोपियों की तलाश में वन विभाग जुड़ गया। गौरतलब है कि गोंदिया जिले के संरक्षित वन क्षेत्रों में दिनोंदिन वन्यजीवों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही शिकार के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसी प्रकार का एक मामला 13 मार्च की सुबह सामने आया जब नवेगांव बांध के अंतर्गत आने वाले सहवन क्षेत्र बाराभाटी बीट चांन्ना मौजा इंजोरी निवासी हेमराज धनीराम शेडे सुबह 9:00 बजे के दौरान अपने खेत परिसर मैं पहुंचा तो वहां पर एक वन्यजीव भालू मृत अवस्था में दिखाई दिया जिसके प्रमुख अंग तथा पंजे घटनास्थल से नदारद थे। इस घटना की जानकारी किसान द्वारा वन विभाग को दिए जाने के पश्चात वन विभाग का दल घटनास्थल पर पहुंच कर सड़क अर्जुनी के पशु विकास अधिकारी डॉ एस बी बाधाये ,पशुधन विकास अधिकारी डॉ शीतल वानखेडे को घटनास्थल पर बुलाकर मृत भालू के शव का विच्छेदन किया गया। जिसमें भालू को गोली मारकर शिकार किए जाने के साथ ही उसके सभी प्रमुख अंग शिकारियों द्वारा काट कर ले जाए गए। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 44,48 के तहत मामला दर्ज कर उपरोक्त मामले में वरिष्ठ अधिकारी डी व्ही राऊत तथा सहायक वन संरक्षक नवेगांव बांध के मार्गदर्शन में वन परीक्षेत्र अधिकारी नवेगांव बांध आर आय दोनोंडे के द्वारा की जा रही है। उपरोक्त मामले में संभावना जताई जा रही है कि भालू का शिकार कर उसके मांस की बिक्री किया गया है।

Share Post: