बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद एवं महानगर पालिका चुनाव के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रभाग रचना व चुनावी कार्यक्रम घोषणा संबंधित अध्यादेश पारित किया है। जिसे राज्यपाल की मंजूरी भी प्राप्त हो चुकी है, इस संदर्भ में 14 मार्च को राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार नगर परिषद चुनाव के लिए प्रभाग रचना का कार्य राज्य चुनाव आयोग की मान्यता के अनुसार राज्य शासन द्वारा किया जाएगा। जिससे अब नगर परिषद चुनाव के संबंधित सभी प्रक्रिया राज्य सरकार के निर्देशानुसार होंगी। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार अब प्रभाग रचना, आरक्षण निश्चित करना राज्य सरकार के अधिकार में आ चुका है। इस संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा राजपत्र भी प्रसिद्ध किया गया है। जिसमें चुनाव आयोग द्वारा गत दिनों की गई प्रभाग रचना को रद्द किया गया है, तथा अब यह प्रक्रिया राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार फिर से की जाएंगी। हालांकि इस संदर्भ में अभी राजपत्र में ही आदेश दिया गया है किंतु संबंधित जिलों के जिलाधिकारी व नगर परिषद मुख्य अधिकारियों को पत्र प्राप्त नहीं हुआ है किंतु जल्द ही इस संदर्भ में पत्र प्राप्त होते ही फिर से नगर परिषद, नगर पालिका व महानगर पालिका के चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएंगी जिससे अब संभावना जताई जा रही है कि गोंदिया जिले के नगर परिषद के चुनाव फिलहाल 6 महीना और आगे बढ़ चुके हैं। तथा ओबीसी आरक्षण का हल निकलने के पश्चात ही राज्य सरकार द्वारा चुनाव से संबंधित कार्यक्रम घोषित कर चुनाव की तारीख तय की जाएंगी।
नगर परिषद व महानगर पालिका के चुनाव प्रभाग रचना व आगे की कार्रवाई राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार होंगी चुनाव आयोग ने जारी किया पत्र
