स्वर्गीय सुंदरलाल यादव पहलवान की स्मृति में जनसेवा शिविर का आयोजन सैकड़ों नागरिकों को मिला लाभ

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के मशहूर पहलवान स्वर्गीय सुंदरलाल यादव की स्मृति में जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं को परिसर के नागरिकों तक पहुंचाने का कार्य किया गया जिसमें सैकड़ों लाभार्थियों को लाभ मिला। उल्लेखनीय है कि सुंदरलाल यादव पहलवान पहलवानी के क्षेत्र में मशहूर तो थे ही साथ ही वे गोंदिया नगर परिषद के पार्षद व सामाजिक क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया था उनकी स्मृति में आयोजित शिविर में राशन कार्ड, संजय गांधी निराधार योजना, श्रवणबाड़ योजना, राष्ट्रीय कुटुंब अर्थसहाय्य तथा कोविड-19 प्रमाण पत्र का शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें कोविड-19 वैक्सीन के 279 प्रमाणपत्र, संजय गांधी निराधार योजना में 27 महिलाएं ,राशन कार्ड शिविर में 158 ,श्रवनबाड़ योजना में 14 नागरिकों के फॉर्म भर कर जमा किया गया जिसका लाभ उन्हें प्राप्त होगा उपरोक्त शिविर में नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी नाईक, मेश्राम, सतीश गावडे ,पारधी तथा संजय गांधी निराधार योजना से टापु शेख ,बंटी गावंडे, कोविड-19 में अंकित अरखेल ने विशेष सहयोग दिया तथा उपरोक्त शिविर का आयोजन पार्षद पंकज यादव व पार्षद लोकेश यादव के विशेष सहयोग से महेश हसीजा ,अनिल ककवानी, अक्की सचदेव, इमरान पठान, दिनेश जालू, राजेश पंजाबी, रमेश बाघवारे, मलिक शेख, लाला जायसवाल लकी केडिया डबली अरोड़ा सुंदरानी ने भी सहयोग दिया।

Share Post: