गाद रोग से धान की फसल बर्बाद नुकसान का पंचनामा करें -किशोर तरोने जिलाधिकारी व सांसद प्रफुल्ल पटेल से की मांग

बुलंद गोदिया। (संवाददाता अर्जुनी मोर)- गोंदिया जिले में बड़े पैमाने पर धान उत्पादन किया जाता है किंतु खरीफ मौसम के दौरान मानसून ने जुलाई व अगस्त माह में धोखा दिया जिससे धान की फसल पर गाद रोग बीमारी फैल गई जिससे फसल को भारी नुकसान हुआ है । साथ ही विभिन्न संकट के चलते किसान वैसे ही हिल चुका है तथा प्रकृति की दोहरी मार के चलते किसान कर्ज में डूब चुका है। साथ ही पर्यावरण बदलाव के चलते धान की फसल पर गाद सहित विभिन्न रोगों का हमला होने से फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसके चलते उत्पादन बड़े प्रमाण पर घट चुका है जिस कारण किसानों को फसल लागत का खर्च निकलना भी कठिन हो चुका है। खरीफ मौसम में उत्पादन 80% कम होने की संभावना है इसके लिए कृषि विभाग द्वारा इन परिस्थितियों को देखते हुए विभिन्न कीडो व रोग से हुए धान फसल के नुकसान का पंचनामा कर नुकसान भरपाई का अहवाल शासन को पेश करने की मांग राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष किशोर तरोंने द्वारा जिलाधिकारी गोंदिया से की है। साथ ही शासन द्वारा किसानों को नुकसान भरपाई दी जाए इसके लिए सांसद प्रफुल पटेल को निवेदन देकर मांग किया है।

Share Post: