महिला चिकित्सालय के नई इमारत की गिरी टाइल्स प्रसूता महिला हुई जख्मी नवजात बच्चा बाल बाल बचा एनआरएचएम के माध्यम से इमारत का घटिया निर्माण कार्य की खुली पोल

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शासकीय महिला चिकित्सालय की नई इमारत जिसमें प्रसूति पश्चात कक्ष में बुधवार 11 अगस्त को 1:00 बजे के दौरान दीवाल पर लगी टाइल्स भरभरा कर गिर गई जिसमें खातिया निवासी प्रसूता महिला जख्मी हो गई तथा इस हादसे में नवजात बाल-बाल बचा उपरोक्त इमारत का निर्माण कार्य 4 वर्षों पूर्व एनआरएचएम के माध्यम से करवाया गया था जिससे घटिया निर्माण कार्य की आज पोल खुल गई।
गौरतलब है कि गोंदिया की शासकीय महिला चिकित्सालय मैं 4 वर्षों पूर्व एनआरएचएम के माध्यम से नई इमारत का निर्माण कार्य करवाया गया था उपरोक्त इमारत का निर्माण कार्य घटिया दर्जे का होने का मामला 11 अगस्त को सामने आया जब उपरोक्त इमारत में शासकीय महिला चिकित्सालय के प्रसूति पश्चात कक्षा मैं 1:00 बजे के दौरान दीवाल पर लगाई गई टाइल्स भरभरा कर बेड पर गिर गई जिससे बेड पर लेडी प्रसूता महिला खातिया निवासी मनीषा पंकज शिवनकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। विशेष यह है कि 10 अगस्त की रात महिला की प्रस्तुति हुई थी जिसने एक बालिका को जन्म दिया बेड पर प्रसूति महिला व बालिका सोई हुई थी जिसमें महिला तो जख्मी हो गई लेकिन बालिका बाल-बाल बच गई दीवार की टाइल्स अचानक भरभरा कर गिर जाने से एनआरएचएम के माध्यम से इमारत के निर्माण कार्य के घटिया निर्माण कार्य की पोल खुलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया महिला के जख्मी होने पर परिजनों द्वारा प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए शासकीय मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डिनर व्हिपी रुखमोडे भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर इस संदर्भ में सार्वजनिक बांधकाम विभाग वह एनआरएचएम के अधिकारियों को इस घटना की सूचना देकर मामले की जांच करने निर्देश दिये।
सुधार कर जांच के निर्देश
इमारत का निर्माण गत 4 वर्षों पूर्व किया गया था तथा उपरोक्त टाइल्स दरवाजे के पास की होने के चलते कमजोर हो गई होंगी जिसके चलते गिर गई हालांकि फिलहाल तत्काल सुधार कार्य कर सभी टाइल्स को निकालकर प्लास्टर करने का निर्देश देने के साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं।
आर. येडे अभियंता एनआरएचएम गोंदिया ।

Share Post: