कर्ज से परेशान होकर किसान ने जहर के गटकर की आत्महत्या

संतोष रोकड़े अर्जुनी मोरगांव। अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम केशोरी निवासी किसान संतोष दयाराम मानकर उम्र 45 वर्ष पर भारी कर्ज होने के चलते परेशान होकर 9 अगस्त को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे उपचार के लिए निजि चिकित्सालय में दाखिल कराया गया जहां उपचार के दौरान 10 अगस्त को उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पर निजि फाइनेंस कंपनी महिंद्रा फाइनेंस बैंक का करीब 8 से 9 लाख रुपये तथा आदिवासी सोसाइटी का 1 से 2 लाख रुपये का कर्ज पाइप लाइन व फसल कर्ज के लिए लिया गया था जिसे तृस्त होकर किसान द्वारा जहर घटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिवार में पत्नी तीन बेटी एक बेटा है उपरोक्त मामले में केशोरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक संदीप इंगले के मार्गदर्शन में की जा रही है।

Share Post: