सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस से गंभीर मरीजों को समय पर मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधा -विधायक विनोद अग्रवाल

काटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवा के लिए की एंबुलेंस समर्पित
बुलंद गोंदिया। गोंदिया तहसील के ग्रामीण नागरिकों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए काटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा समर्पित की गई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गोंदिया शहर से दूर ग्रामीण क्षेत्र काटी के लिए यह एंबुलेंस जीवनदायिनी साबित होंगी ।जिसमें ऑक्सीजन सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध है। जिससे गंभीर मरीजों को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सकेंगे साथ ही इस अवसर पर कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वाले सभी कोरोना वारियर्स आशा सेविका, नर्स ,डॉक्टर वह सभी कर्मचारियों के अथक परिश्रम के लिए उनका सत्कार कर आभार व्यक्त किया। साथ ही वैक्सीनेशन जन जागृति करने के उद्देश्य से जिन नागरिकों ने 2 डोज लगवा चुके हैं उनका भी सत्कार किया गया जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों में टीकाकरण के प्रति किसी भी प्रकार का भ्रम ना रहे ।साथ ही इस से प्रेरित होकर सभी वैक्सीन लगवाएं । इसके पश्चात काटी ग्राम पंचायत में शिवराज्याभिषेक दिवस के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया साथ ही ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के साथ ग्राम की समस्याओं को सुन उनके समाधान के लिए प्रयास किए। इस अवसर पर तहसील स्वास्थ्य अधिकारी वेद प्रकाश चौरागढ़े, सरपंच ऊइके मैडम, भाऊराव ऊइके, धनंजय तुरकर, छत्रपाल तुरकर, ज्ञानचंद जमईवार, नंदा वाडिवा, अनिल मते ,जीतलाल पाचे, राजेश तिवारी, नोकलाल रहागडाले, सूरपत खैरवार, धनीराम अंबुले, गोखले, डोंगरे एवं ग्राम पंचायत के अन्य पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे।

 

Share Post: