रेलवे ई- टिकट दलाल को क्राइम ब्रांच आरपीएफ ने धर दबोचा

बुलंद गोदिया। गोंदिया रेलवे के अंतर्गत अवैध रूप से ई- टिकट बना कर बिक्री करने वाले गोंदिया ग्रामीण निवासी 32 वर्षीय आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच द्वारा धर दबोच कर 11532 की 16 नग ई टिकट बरामद की।
गौरतलब है कि रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों की टिकट अवैध रूप से बनाकर अधिक अधिक मुनाफा कमाने का कार्य करने वाले गोंदिया ग्रामीण निवासी 32 वर्षीय आरोपी की गुप्त जानकारी रेलवे सुरक्षा बल के क्राइम ब्रांच के निरीक्षक अनिल पाटील को मिलने पर मामले की पुष्टि कर निरीक्षक अनिल पाटिल ,उप निरीक्षक केके दुबे ,प्रधान आरक्षक आरसी कटरे, आरक्षक एसबी मेश्राम द्वारा धर दबोचा गया जिसके पास से दो पर्सनल आईडी से रेलवे की16 आरक्षित ई टिकट जिसकी कीमत 11532 बताई गई जिसे जप्त कर आरोपी के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द किया गया।

Share Post: