बुलंद गोंदिया। गोंदिया – भंडारा जिले के दौरे के दौरान सोमवार 7 जून को सांसद प्रफुल पटेल ने आमगांव में तहसील के किसानो, नागरिको व पक्ष के पदाधिकारीयो से भेंट कर चर्चा की। सांसद पटेल की इस भेंट के दौरान स्थानिक नागरिको व पक्ष के कार्यकर्ताओं ने उनसे विविध विषयो पर चर्चा की । सांसद पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि आज कोविड- 19 के कारण उत्पन्न हुई परिस्थिती के कारण किसान भाई, सामान्य जनता, व्यापारी वर्ग परेशान है। लेकिन पार्टी आपके साथ है जो भी कठीनाइयो का सामना कारना पड रहा है उसे दूर किया जायेगा। किसानों को बोनस कि राशी जल्द हि मिलेगी उसके लिये वित्तमंत्री से बात हुई । जो लोग बोनस के लिए बोल रहे है और भ्रम फैला रहे है, वो लोग पेट्रोल व डिझल के बढते दाम पर चुप्पी साधे है। आप सभी को अनेक कठिनाईयो का सामना करना पड रहा है तथा अनेक व्यक्तियो के आर्थिक परिस्थिती पर भी इसका असर हुआ है । राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष आमगाव तहसील के विकास के लिये कटिबद्ध है, पक्ष के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने किसानो व सामान्य नागरिको की विविध समस्याओं से अवगत कराते हुए संपूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिये निरंतर कार्य करना चाहिए । कोविड अभी खत्म नही हुआ है , सभी को सावधानी बरतणे कि जरुरत है मास्क लगाकर, दुरी बनाये रखने बात कही।
इस भेंट चर्चा के दौरान सांसद पटेल के साथ राजेंद्र जैन, विजय शिवणकर, नरेश माहेश्वरी, कमलबापू बहेकार, सुखराम फुंडे, जियालाल पंधरे, राजेश भक्तवर्ती, अंजली बिसेन, सिताराम फुंडे, टिकाराम मेंढे, संजय रावत, प्रमोद शिवणकर, देवेंद्र मच्छिरके, विनोद कन्नमवार, चुन्नीलाल सहारे, रवी क्षीरसागर, सुभाष यावलकर, तुकडोजी रहांगडाले, पियुष झा,अजय बिसेन,संतोष श्रीखंडे, आनंद शर्मा, वंदनाताई बोरकर, लक्ष्मी येडे, बबलू बिसेन, तुलेंद्र कटरे, राजकुमार प्रतापगडे, रमण डेकाटे, कमलेश बहेकार, नरेंद्र शिवणकर, दुर्गेश पटले, दिलीप महारवाडे, सुमित कन्नमवार, लखन भलावी, रवींद्र मेश्राम, कविता रहांगडाले, वासुदेव मडावी, सरस्वता गायधने, जयश्री पुंडकर, सेवक डोये, नामूरते गुरुजी,रामचंद ठाकरे,नामदेव दोनोडे, बाबुलाल बोपचे, शिला हजारे, प्रमिला चकोले, संगीता ब्राह्मणकर,हरविला मडावी,अनुकला मडावी, निलेश्वरी गौतम,जनार्धन शिंगाडे , ताराचंद काटेखाये,गुलेश परिहार,श्रावण पटले, भारत पागोटे,पुरुषोत्तम चुटे,रमेश भेलावे,गोपाळ राहिले,इंदल मडावी, फागु ब्राम्हणकर,सुनील ब्राह्मणकर,संतोष मेंढे,सेवक डोये, आशिष वैद्य,इंद्रराज पटले,प्रमोद मच्छिरके सहित अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।
आमगांव में सांसद प्रफुल पटेल ने पक्ष के पदाधिकारीयो से भेंट देकर की चर्चा
