सांसद प्रफुल्ल पटेल व राज्य सरकार द्वारा लिए गए किसान हितों के निर्णय से धान खरीदी का मार्ग प्रशस्त – राइस मिल एसोसिएशन गोंदिया

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में खरीफ मौसम 20- 21 के दौरान धान की फसल पर बीमारी के चलते गुणवत्ता में कमी आ गई थी जिसके कारण मिलिंग मैं केंद्र शासन के मापदंड अनुसार चावल प्राप्त नहीं हो रहा था ।इसके चलते राइस मिलर्स धान की मिलिंग नहीं कर पा रहे थे इसलिए खरीफ मौसम का 95% धान शासन के पास स्टॉक में ही था जिसमें गोंदिया जिले में करीब 11लाख कुंटल धान खुले में असुरक्षित रूप से रखा था। जिसके कारण गोदामों की कमी के चलते रबी धान की खरीदी नहीं हो पा रही थी जिले की इस गंभीर समस्या पर सांसद प्रफुल पटेल द्वारा पहल पर ध्यान दिए जाने व राज्य सरकार के सहयोग से मिलिंग की दर में 40 रु कुंटल की बढ़ोतरी व धान की खराब क्वालिटी को सुधार कर केंद्र शासन के मापदंड अनुसार बनाने हेतु 100 रु कुंटल अपग्रेडेशन की मंजूरी दिलवाई गई जिसके चलते किसानों के हित में निर्णय होने से धान मिलिंग का मार्ग प्रशस्त हुआ। परंतु कोरोना संक्रमण के कारण अधिकांश राइस मिलें बंद थी इस महामारी के बीच इन मिलों को उन्हें शुरू करना चुनौती था इस गंभीर चुनौती को स्वीकार कर सांसद प्रफुल्ल पटेल अन्न आपूर्ति विभाग के सचिव विलास पाटील ने स्वीकार कर राइस मिलर से बार-बार संवाद व पत्र व्यवहार कर खुले में रखे धान को मानसून शुरू होने के पूर्व ही मीनिंग करने हेतु उठाने के लिए प्रेरित किया जिसे राइस मिल एसोसिएशन ने भी स्वीकार कर शीघ्रता से मिलिंग करना आरंभ कर दिया।जिससे 4 जून तक खुले में मात्र 7 लाख कुंटल धान बचा हैं। तथा वर्तमान समय में प्रतिदिन 50 हजार क्विंटल धान मिलिंग के लिए उठाया जा रहा है। जिससे आगामी एक-दो दिनों में ही और वृद्धि होगी तथा 15 जून के पूर्व ही 7लाख क्विंटल धान राइस मिलर्स द्वारा उठाए जाने की संभावना है। धान मिलिंग की समस्या हल हो जाने से अब रबी मौसम में उत्पादित 30 लाख कुंटल धान सरकार द्वारा खरीदी की जा सकेंगे साथ ही किसानों के हित में रबी धान खरीदी करने के लिए सरकार द्वारा गोदामों की समस्या को दूर करने के लिए एक सार्थक कार्य किया गया है एवं जिले के नए जिलाधिकारी राजेश खवले द्वारा जिले की खाली शासकीय शालाओ में धान रखने की अनुमति देने का आदेश भी जारी किया गया है जिसके चलते स्कूलों में करीब 4 लाख कुंटल धान रखा जा सकेगा जिले के किसानों के हित में लिए गए इस निर्णय के लिए सांसद प्रफुल्ल पटेल,सचिव अन्न आपूर्ति विभाग विलास पाटील, जिलाधिकारी राजेश खवले का राइस मिलर्स एसोसिएशन गोंदिया द्वारा आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया गया है। साथ ही राइस मिलर ने किसानों से आव्हान किया है कि उन्हें अब नुकसान में धान बेचने की आवश्यकता नहीं है वे सभी शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्रों में बिक्री कर सकेंगे ।

Share Post: