केंद्र की भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर असफल देश को पहुंचाया बर्बादी की कगार पर -कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले

बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने 6 जून को गोंदिया से विदर्भ मिशन दौरे की शुरुआत की। इस दौरान शहीद भोला कांग्रेस भवन में आयोजित पत्र परिषद में उन्होंने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर पर असफल हो चुकी है तथा देश को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है मोदी सरकार जनता के साथ झूठे वादे, ओबीसी जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी में नई ऊर्जा का संचार करने के लिए मिशन विदर्भ अभियान के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अपनी जन्मस्थली गोंदिया से इसकी शुरुआत की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश को 3 चि दिया है। जिसमें चीन का कचरा, चिता और चिंता सब और दिखाई दे रहा है। कोरोना महामारी का संक्रमण सरकार की असफलता के चलते पूरे देश में फैल गया जिससे लाशों का ढेर दिखाई देने लगा है। दूसरे चरण के आने के पूर्व डब्ल्यूएचओ ने भारत को चेतावनी दी थी इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने देश को कोरोना से मुक्त बता कर किसी भी प्रकार की उचित स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं की जिससे देश के हालात काफी बिगड़ गए जिसके चलते विश्व में भारत की बदनामी भी हुई है।
कोरोना संक्रमण के संकट से राज्य सरकार संघर्ष कर रही है। लेकिन ऐसे संकट काल में भी भाजपा राजनीति कर काम नहीं करने दे रही कभी मराठा आरक्षण कभी धनगर समाज ,ओबीसी आरक्षण का मुद्दा उछलते हुए जनता को बरगला रही है।
भाजपा ही आरक्षण खत्म करना चाहती है जब सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी जनगणना के आंकड़े केंद्र सरकार से मांगे तो केंद्र ने नहीं दिया तथा भाजपा के मंत्री कहते हैं कि ओबीसी जनगणना नहीं करेंगे ना ही आंकड़े बताएंगे इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा स्वयं ही ओबीसी की जनगणना नहीं करवाना चाहती है तथा इस मामले में उन्हें गुमराह कर रही है।
केंद्र सरकार की गलत नीति के चलते बढ़ रही है महंगाई जब पेट्रोल30 वह डीजल 22 लीटर अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहा है तो उसे सस्ता बेचने की बजाय केंद्र द्वारा अधिक कर लगाकर 100 लीटर में बिक्री की जा रही है। मार्ग विकास टैक्स के नाम पर वर्तमान सरकार 18 प्रति लीटर वसूल कर रही है। जबकि अटल बिहारी वाजपेई सरकार के समय यह एक रुपए प्रति लीटर शुरू किया गया था जिसे मनमोहन सरकार द्वारा भी उसी दर पर रखने पर प्रतिवर्ष लाखों करोड़ रुपए टैक्स के रूप में मिल रहे थे अब जबकि 18रु प्रति लीटर टैक्स वसूली की जा रही है तो कितनी राशि केंद्र सरकार द्वारा वसूली की जा रही जिसके चलते महंगाई कम नहीं हो पा रही है।
देश के बंदरगाह अदानी के कब्जे में खाद्य तेलों में दुगनी बढ़ोतरी आज खाद्य तेल 12 सो रुपए से 24 रु पर पहुंच गया है आज अडानी का फॉर्चून तेल पूरे देश में बिक्री हो रही है जिसे खाद्य तेल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो गई है। देश में आवश्यकता के अनुसार लगने वाला खाद्य तेल आयात होता है जिसे जहाजों के द्वारा लाया जाता है लेकिन देश के अधिकांश बंदरगाह अदानी कंपनी को दे दिए जाने से खाद्य तेलों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होने से आम नागरिकों का ही तेल निकल रहा है लेकिन इस और सरकार का ध्यान नहीं जा रहा जिससे आम नागरिकों की कमर टूट चुकी है।
कांग्रेस फिर से होंगी मजबूत जिस के लिए पूरे विदर्भ में मजबूती अभियान चलाया जा रहा है जल्द ही कांग्रेस में बड़ी संख्या में बाहर गए नेता व कार्यकर्ता वापस अपने घर आ रहे हैं जिससे हम जल्द ही उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दे कर पार्टी को और मजबूत करने का कार्य करेंगे।
आयोजित पत्र परिषद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के साथ प्रदेश प्रवक्ता अतुल लौंडे, विधायक अभिजीत बंजारी,सहसराम कोरोटी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नामदेवराव किरसान, प्रदेश सचिव अमर वराडे, विनोद जैन, अशोक (गप्पू) गुप्ता, रत्नदीप दहीवले, योगेश अग्रवाल ,आलोक मोहंती, परवेज शेख जितेश राने ,जहीर अहमद, राजीव ठाकरेले सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share Post: