गीताबाई खंडेलवाल का आकस्मिक निधन

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के सत्यनारायण खंडेलवाल व चंद्रकांत खंडेलवाल भवानी प्रिंटिंग वाले इनकी माताजी गीताबाई गौरीशंकर खंडेलवाल 95 वर्ष का आकस्मिक निधन 6 अप्रैल को हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा बुधवार 7 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे निवास स्थान भवानी प्रिंटिंग प्रेस प्रभात टॉकीज के पास से निकलेंगे।

Share Post: