इनकम प्रमाण पत्र के लिए चक्कर लगा रहे हैं छात्रवृत्ति के विद्यार्थी, गोंदिया तहसीलदार का पद रिक्त, 31 जनवरी अंतिम तारीख

बुलंद गोंदिया। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए इनकम प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होता है। लेकिन 15 दिनों से गोंदिया तहसीलदार का पद रिक्त होने से विद्यार्थियों के इनकम प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी होने से उनके समक्ष एक संकट निर्माण हो गया है। गौरतलब है कि शासन द्वारा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है जिसके आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी है। इसके पूर्व ही सभी विद्यार्थियों को इनकम प्रमाण पत्र अपने दस्तावेजों के साथ जमा करवाना है। लेकिन गोंदिया के तहसील कार्यालय में तहसीलदार का पद 15 दिनों से रिक्त होने से ऑनलाइन प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। विशेष यही कि18 जनवरी को तत्कालीन तहसीलदार राजेश भंडारकर का तबादला हो गया था जिसके पश्चात प्रभारी के रूप में आई.ए.एस अधिकारी सावन कुमार को प्रभार सौंपा गया था लेकिन ऑनलाइन प्रमाण पत्र के लिए लगने वाली डी.एस.ई केलिए अन्य किसी अधिकारी को अधिकृत नहीं किया गया था जिसके चलते इनकम प्रमाण पत्र के साथ-साथ अन्य प्रमाण पत्र भी नहीं बन पा रहे हैं। जिससे प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी तहसील कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं।तथा शैक्षणिक सत्र के लिए मिलने वाली छात्रवृत्ति से वे वंचित हो सकते हैं।

ऑफलाइन प्रमाण पत्र दिया जा रहा
गोंदिया के तहसीलदार का तबादला हो जाने के बाद नायब तहसीलदार पालंदुर कर के नाम से डी.एस.ई के लिए मुंबई भेजा गया है, जो जल्द ही आ जाएंगी जिसके पश्चात ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनना शुरू हो जाएंगे तथा फिलहाल जिन्हें अति आवश्यक है उन्हें ऑफलाइन प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।
अनिल खड़तकर प्रभारी उपविभागीय अधिकारी गोंदिया।

Share Post: