जबलपुर- गोंदिया ब्रॉडगेज मार्ग पर गया से चेन्नई तक 3 जनवरी से चलेंगी स्पेशल ट्रेन

ड्रामा ने रेलवे प्रशासन को दिया धन्यवाद
बुलंद गोंदिया। गोंदिया से जबलपुर ब्रॉड गेज की नई रेलवे लाइन पर 3 जनवरी से स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है जिसके लिए 27 दिसंबर को जबलपुर रेलवे जोन द्वारा जारी की गई प्रेस नोट से घोषणा की है। जिसके अनुसार गया से चेन्नई तक स्पेशल ट्रेन शुरू होंगी जो गया- प्रयागराज- सतना- कटनी- जबलपुर- नैनपुर- बालाघाट- गोंदिया- बल्लारशाह- वारंगल- विजयवाड़ा एवं नेल्लोर होते हुए चेन्नई पहुंचेंगी स्पेशल ट्रेन ट्रेन गया से सुबह 5:30 बजे रवाना होंगी जो रात 9:30 पर गोंदिया तथा दूसरे दिन शाम 16:10 पर चेन्नई पहुंचेंगे उसी प्रकार चेन्नई से सुबह 9:15 को रवाना होकर बुधवार की सुबह 3:00 बजे गोंदिया तथा उसी दिन रात में 22:50 पर गया पहुंचेंगी, स्पेशल ट्रेन का नंबर 02389/02390 होगा तथा 22कोच कि इस ट्रेन में एसी1, एसी 2, एसी थ्री टायर के अलावा स्लीपर कोच होंगे। रेलवे प्रशासन के इस निर्णय का डेली रेलवे मूवर्स एसोसिएशन (ड्रामा) के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, राजेश बंसोड, जितेंद्र परमार, प्रो. महबूब हिरानी, प्रकाश तिड़के, विष्णु शर्मा, रितेश अग्रवाल ने रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया। साथ ही 1 जनवरी से जबलपुर गोंदिया जबलपुर कोविड-19 स्पेशल ट्रेन भी चलाए जाने की संभावना रेलवे प्रशासन द्वारा बताई गई है।

Share Post: