किसानों व नागरिकों की समस्याओं को हल करना हमारी प्राथमिकता- प्रफुल पटेल

नाकाडोंगरी व गोबरवाही में राष्ट्रवादी जन संवाद कार्यक्रम
बुलंद गोंदिया। भंडारा जिले के तुमसर तहसील के नाकाडोंगरी व गोबरवाही में राष्ट्रवादी पक्ष का कार्यकर्ता सम्मेलन वह जनसंवाद कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल्ल पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि, गोंदिया व भंडारा जिला कृषि प्रधान है यहां का किसान सुखी रहेगा तो अपना जिला खुशहाल होगा। किसानों व सामान्य नागरिकों की समस्याओं को हल करना हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। जब मैं केंद्र में मंत्री था तो बावनथड़ी सिंचाई प्रकल्प के लिए 550 करोड़ रुपए की निधि मंजूर करवाई थी। जिससे इस प्रकल्प का कार्य पूरा हुआ तथा क्षेत्र के किसानों को फसल के लिए पानी उपलब्ध हुआ, साथ ही इस प्रकल्प से अन्य 10 से 12 गांव में पानी कैसे पहुंच पाएगा इसके लिए प्रयास करने के साथ ही शासन को इसका प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही भाजपा शासनकाल में क्षेत्र की माइल कंपनी की बिक्री की जा रही थी। किंतु समय पर हमने प्रयास किया जिससे भाजपा शासन ने उपरोक्त निर्णय वापस लिया जिससे आज क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। वर्तमान स्थिति में भाजपा सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की अनेक कंपनियों की निजी क्षेत्र में बिक्री कर रहे हैं। जिससे रोजगार का संकट निर्माण हो रहा है तथा जनता में असंतोष पनप रहा। आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजू कारेमोरे, पूर्व मंत्री नानाभाऊ पंचबुद्धे, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, मधुकर कुकड़े, धनंजय दलाल, मधुकर सांबरे, देवचंद ठाकरे, अभिषेक कारेमोरे, यशवंत सोनकुसरे, विट्ठल कहालकर , ज्ञानी राम गोपाले, कपिल जैन, गोल्डी पटले, राजु देषभ्रतार, इसराइल शेख, निशीकांत पेठे, अनिल टेकाम, मायाताई गौपाले, धनेश बोरकर, गिरधारी देशमुख, शालीक गौपाले, डाॅ. दर्शन वासवानी, राजेंद्र बिसेन शरद खोब्रागडे, पंकज पंधरे, बलवींदर लोखंडे, नितीन शेंडे, श्याम गायधने, लालू मोरे व बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी कार्यकर्ता व अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।

 

Share Post: