गेंडूरझरिया जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाया विस्फोटक बरामद

गोंदिया पुलिस की सफलतापूर्वक कार्रवाई
बुलंद गोंदिया। गोंदिया के पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे गुप्त जानकारी प्राप्त हुई की सालेकसा पुलिस थाना अंतर्गत दरेंकसा घाट के समीप गेंडूरझरिया पहाड़ी जंगल परिसर में पुलिस दल पर हमला करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा विस्फोटक सामग्री भूमि में दबा कर रखी है। जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के नेतृत्व में सी-60 पथक सालेकसा के कमांडो, बी.डी.डी.एस पथक पुलिस स्टेशन सालेकसा के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया इस दौरान एक पत्थरों के गड्ढे में बम शोधक पथक की सहायता से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। जिसमें एक 20 किलोग्राम क्षमता के स्टील डब्बे में सिल्वर व नारंगी रंग के विस्फोटक दंडी 150 नग, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 27 नग जप्त की गई। उपरोक्त मामले में सालेकसा पुलिस थाने में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ भादवि की धारा 307,120 (ब) सहायक धारा 16,20,23 यु.ए.पी.ए तथा सहायक धारा 4, 5 भारतीय विस्फोटक कानून के तहत दर्ज किया गया, उपरोक्त मामले की जांच उपविभागीय पोलीस अधिकारी आमगांव जालिंदर नालुकुल कर रहे हैं। तथा उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, उपविभागीय पोलीस अधिकारी जालिंदर नालुकुल, सालेकसा के प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद बघेले, c-60 कमांडो पथक सालेकसा, बी.डी.डी.एस व स्वान पथक गोंदिया के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा की गई जिन का अभिनंदन पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया

Share Post: