ग्राम पंचायत चुनाव उम्मीदवारों को नए बैंक खाते खोलने की शर्त चुनाव आयोग करें रद्द- गोपालदास अग्रवाल

बुलंद गोंदिया। जिले में 15 जनवरी को होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन उम्मीदवारों को नामांकन के साथ राष्ट्रीयकृत बैंक में नए खाते खोलकर पासबुक प्रतिलिपि देने का नियम चुनाव आयोग ने लागू किया है। किंतु राष्ट्रीयकृत बैंके उम्मीदवारों के खाता खोलने में सहयोग नहीं कर रही है। जिससे जिले में ही 3000 से अधिक इच्छुक उम्मीदवारों को काफी परेशानियां हो रही है। जिसे देखते हुए पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने राज्य के चुनाव आयुक्त मदान से फोन पर चर्चा कर तथा उन्हें पत्र प्रेषित कर नए खाते खोलने के स्थान पर उम्मीदवारों के शुरू बैंक खाते का ही विवरण लेकर नामांकन मंजूर करने का अनुरोध किया। जिस पर मदान ने जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन गोपालदास अग्रवाल को दिया जिससे ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की परेशानियां कुछ हद तक कम हो सकेंगी।

Share Post: