बार चलना है तो प्रतिमाह देना होगा 25000 की रंगदारी ,केसर बार के संचालक की शिकायत पर चार आरोपियों पर मामला दर्ज

बुलंद गोंदिया। रामनगर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले गोंदिया बालाघाट मार्ग पर बसंत नगर में स्थित केसर बार एंड रेस्टोरेंट के संचालक को चार आरोपियों द्वारा जान से मारने व दुकान को जलाने की धमकी देकर दुकान शुरू रखने के नाम पर प्रतिमाह 25000 की रंगदारी की मांग की। उपरोक्त मामले में बार संचालक फरियादी अशोक पाठक की शिकायत पर रामनगर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया बालाघाट मार्ग पर बसंत नगर के समीप स्थित केसर बार के संचालक अशोक शिवगणेश पाठक उम्र 58 वर्ष को को जून 2022 से 28 नवंबर 2023 तक आरोपियों दुर्गेश उर्फ डेनी रमेश खरे उम्र 31 वर्ष निवासी बसंत नगर2) शाहरुख फरीदखान पठान उम्र 29 वर्ष निवासी गड्ढा टोली 3) आदर्श उर्फ बाबू बाबूलाल भगत उम्र 20 वर्ष कनहारटोली 4)संकेत अजय बोरकर उम्र 20 वर्ष कनहार टोली द्वारा समय-समय पर दुकान में पहुंचकर शराब के लिए नहीं पूछते, शराब पीने पर उसका बिल न देकर चारों आरोपियों द्वारा आपसी साटगाठ कर फरियादी वह गवाह को जान से मारने की धमकी देने वह दुकान जलाने की बार-बार धमकी देकर दुकान शुरू रखने बार चलाना है उसके लिए₹25000 प्रति माह की रंगदारी की मांग की।
जब फरियादी द्वारा आरोपी क्रमांक एक दुर्गेश खरे से पुरानी उधारी के पैसे के बारे में बोले जाने पर पुराना बिल न देने वह धमकी देकर 50000 की मांग की व 15000 नगदी लेलिए।
साथ ही आरोपी क्रमांक 2 द्वारा हथियार दिखाते हुए कहा कि भाई तुम्हारा नाम लेकर दारू पीता हूं तो हमसे बिल मांगने लगे हैं इन्हें अपने तरीके से दिखाना पड़ेगा ऐसी धमकी दी तथा आरोपी क्रमांक 3 आदर्श भगत व आरोपी क्रमांक 4 ने कहा कि यह बार वाले डेनी भाई का नाम बताने के बावजूदशराब के पैसे मांगते हैं। उनकी दुकान, गिलास ,चेयर तोडू क्या ऐसी धमकी दी।
जिस पर फरियादी द्वारा आरोपियों के खिलाफ रामनगर पुलिस थाने में 30 नवंबर को शिकायत दर्ज करवाई।
रामनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवी की धारा 386, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच रामनगर पुलिस थाने के निरीक्षक संकेत केंजले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक राजू बस्तवाड़े द्वारा की जा रही है।

Share Post: